घर में कुछ व्यवस्थित हो न हो किचन और फ़्रिज व्यवस्थित होना ज़रूरी है. हांलाकि, लोगों के लिये मुश्किल काम भी वही है. घर का फ़्रिज अगर सही रहे तो उसका दरवाज़ा खोलते ही मन ख़ुश हो जाता है. हांलाकि, ऐसा सुख सिर्फ़ कुछ ही लोगों को मिलता है. अगर आप भी ये सुख लेना चाहते हैं, तो फ़्रिज को ऑर्गेनाइज़ रखने के कुछ ट्रिक्स सीख लीजिये. 

1. बदबू 

अगर काफ़ी कोशिशों के बाद भी आपके फ़्रिज से बदबू आती है, तो इसे मिटाने के लिये एक्टिवेटेड चारकोल रखें. इसके अलावा फ़्रिज में ऐसा कुछ न रखें, जिससे उसमें गंदी महक आने लगे. 

pinterest

2. बाइंडर क्लिप्स 

बाइंडर क्लिप्स के ज़रिये फ़्रिज में सामान अच्छे से रखा जा सकता है. इससे वो भरा-भरा भी नहीं लगेगा और सब व्यवस्थित रहेगा. 

pinterest

3. Shelves पर मैट बिछायें 

अगर आप ऑनलाइन शॉपिंग करती हैं, तो देखा होगा फ़्रिज Shelves के लिये मैट आती हैं. मैट बिछाने से फ़्रिज के Shelves गंदे नहीं होते और फ़्रिज भी साफ़ रहता है. 

amazon

4. एल्कोहल 

अगर फ़्रिज में जगह कम है, तो वाइन बोतल को इस तरह स्टोर कर सकती हैं. 

pinterest

5. मीट को कंटेनर में रखें 

अगर घर में नॉनवेज ज़्यादा बनता है, तो फ़्रिज में मीट को एक कंटेनर में रखें. इससे फ़्रिज साफ़ और ऑर्गेनाइज़ दिखाई देगा. 

smarthomeguide

अब देख लो फ़्रिज कैसे लगाना है. 

Lifestyle के और आर्टिकल्स पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.