केसरिया बालम पधारो नी म्हारे देस…‘ भारत के सबसे ख़ूबसूरत राज्य राजस्थान (Rajasthanकी मिट्टी में रचा- बसा ये गीत यहां की संस्कृति को बखूबी दर्शाता है. बड़े-बड़े किले, सजे-धजे ऊंट, रोमांटिक जगहें, दाल-बाटी चूरमा. आप यहां की हर ख़ास चीज के बारे में लिखते चले जाएंगे लेकिन इस शाही राज्य के आकर्षणों की लिस्ट ख़ुद ब ख़ुद लंबी होती जाएगी. इसके अलावा अगर आपको परियों की कहानी जैसी ड्रीम वेडिंग करने का मन है तो भी यहां बेफ़िक्री से चले आइए. राजस्थान आपका इंतज़ार कर रहा है. 

यहां हम आपके लिए लाए हैं राजस्थान के कुछ टॉप होटल्स की लिस्ट जहां आप अपनी शादी को बेहद यादगार बना सकते हैं. कसम से बता रहे हैं, वो हर शादी में नुक्स निकालने वाले फ़ूफा भी आपके मुरीद हो जाएंगे.

traveltriangle

1. The Ummed Jodhpur Hotel

इस आश्चर्यजनक मारवाड़ महल में बेहतरीन राजस्थानी वास्तुकला है. हरे-भरे बगीचों के बीच स्थित ये लैविश प्रॉपर्टी उन लोगों के लिए है जो एक इंटीमेट रॉयल वेडिंग करना चाहते हैं. इसमें एक सुंदर आंगन, राजसी सड़क मार्ग और सभी आधुनिक सुविधाओं से लैस शानदार कमरे हैं. प्रॉपर्टी जोधपुर एयरपोर्ट से केवल 12 किलोमीटर की दूरी पर है. 

booking.com

2. Rambagh Palace, Jaipur

ये भारत का पहला महल था जिसे एक हेरिटेज होटल में तब्दील किया गया था. इस आकर्षक प्रॉपर्टी में जटिल नक्काशीदार सुंदर संगमरमर की जाली और छतरियां हैं. यही नहीं, प्रॉपर्टी में एक आलीशान मुग़ल गार्डन भी है. इसके बारे में तो जानकर ही रॉयल वाली फ़ीलिंग आ रही है. 

ये भी पढ़ें: दिन में आलिशान महल, रात में झीलों का जगमगाता किनारा. ऐसी ख़ूबसूरती सिर्फ़ उदयपुर में ही दिखती है

themilliardaire

3. Welcomhotel Khimsar Fort and Dunes

ये भव्य 16वीं सदी की प्रॉपर्टी थार रेगिस्तान के पास स्थित है. 11 एकड़ में फैली ये प्रॉपर्टी रॉयल वेडिंग्स के आयोजन के लिए बिल्कुल परफ़ेक्ट है. इसमें शानदार कमरे हैं और दिलचस्प बात ये है कि आप यहां टेंट में भी स्टे कर सकते हैं. यहां पर बना एक स्विमिंग पूल और सुंदर रेस्टोरेंट इस संपत्ति की ब्यूटी को डबल कर देता है. 

agoda

4. ITC Rajputana, Jaipur

जयपुर में सुपर रॉयल और बेहद स्टाइलिश ITC Rajputana लाल ईंटों से बनाया गया एक हेरिटेज़ होटल है. इस प्रॉपर्टी में विभिन्न कई वेडिंग वेन्यू हैं. होटल जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से केवल 15 किलोमीटर दूर है.

ये भी पढ़ें: ‘सिटी ऑफ़ लेक’ उदयपुर की ट्रिप पर जाने की सोच रहे हैं, तो इन 14 जगहों पर जाना न भूलें

itchotels

5. Taj Aravali Resort & Spa, Udaipur

ये होटल अरावली हिल्स रेंज की तलहटी में स्थित है और हरे-भरे बगीचों से घिरा हुआ है. ये प्रॉपर्टी पारंपरिक राजस्थानी  वास्तुकला का एक सच्चा उदाहरण है. यहां जाने के लिए आपको जैसलमेर एयरपोर्ट से 32 किलोमीटर का सफ़र तय करना होगा.

udaipurian

अब तो मेरा भी शादी करने का मन कर रहा है!