बचत करना सबको आना चाहिए. कहीं न कहीं इसकी शुरूआत हम बचपन में गुल्लक में पैसे जमा करने से कर देते हैं. जिस दिन वो गुल्लक फूटता है, तो उसमें ख़ूब सारे पैसे निकलते हैं. इसकी वजह कभी जाननी चाही कि क्यों बचपन के एक-एक रुपये से गुल्लक इतना भर जाता था, जो आज हज़ारों की सैलेरी से भी नहीं भर पाता. इसकी वजह है हमारे महंगे शौक़ जो हमें बचपन में नहीं होते थे.

nbcnews

आज हम लोग अपनी ज़िंदगी को दूसरों के लिए जीते हैं. महंगे कपड़े, महंगे जूते और कई सारी चीज़ें अगर हम इन चीज़ों में थोड़ा कंट्रोल कर लें, तो आज भी हम पैसों के बचा सकते हैं, वो कैसे तो जान लीजिए. 

1. पहले के लोग भी हेयरकट कराते थे. मगर आजकल इतने तरह के हेयरकट आ गए हैं कि आधी सैलेरी तो बालों में ही चली जाती है. इसलिए कोई ऐसा हेयरकट लें, जो आप पर शूट करें.

greathaircutsaustin

2. सस्ती हो या महंगी दोनों घड़ियों में टाइम ही देखना है.

vincerowatches

3. मोबाइल से बात ही करनी होती है, इसलिए चाहे महंगा लो या सस्ता.

albanymuseumofpolitical

4. जूते और चप्पल पैरों को धूल-मिट्टी से बचाने के लिए पहनते हैं, तो अगर ब्रांडेड न भी हों, तो चलेगा और पैसे भी बचेंगे.

drapersonline

5. दूसरों को इंप्रेस करने के लिए महंगे कपड़े खरीदने से अच्छा अपने आराम और जेब के हिसाब से कपड़े खरीदें.

usnews

6. पर्स ब्रांडेड हो या लोकल रखने पैसे ही हैं. इसके लिए बचत करनी ज़रूरी है, नहीं तो ब्रांडेड पर्स खाली रखने से क्या फ़ायदा?

aliexpress

पैसे को हमेशा सही जगह खर्च करो, क्योंकि पैसे पेड़ पर नहीं उगते. Lifestyle से जुड़े आर्टिकल पढ़ने के लिए क्लिक करें.