धूप में निकलना और घटाओं में नहाना तो हम चाहते हैं लेकिन हर बार बैंक बैलेंस ही धोखा दे देती है. जितनी भी कोशिश कर लो ट्रैवल प्लान के लिए बजट बन ही नहीं पाता. फ़्यूचर के लिए सेविंग्स करे या ट्रैवल प्लान्स के लिए या घर-बार के लिए! कन्फ़्यूज़न ही कन्फ़्यूज़न है सॉल्यूशन कुछ पता नहीं के इस दौर में लगभग हर व्यक्ति ही जी रहा है.
1. जयपुर, राजस्थान

पधारो म्हारे देस! राजस्थान की आन बान शान, ठाट-बाट का फ़ुल फ़ील लेना है तो जयपुर पधारिए. यहां आप राजपूतों के ऐतिहासिक धरोहरों को देखकर राजपूताना इतिहास को क़रीब से समझ सकते हैं. गुलाबी शहर के खाने-पीने की तारीफ़ लिखकर करना ज़रा मुश्किल है, उसे बस जीभ पर ही रखकर समझा जा सकता है.
2. कसौली, हिमाचल प्रदेश

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के पास है हिल स्टेशन, कसौली. यहां से पहाड़ों का ख़ूबसूरत नज़ारा दिखता है, ट्रेकिंग के शौक़ीन भी कसौली का रुख कर सकते हैं. इसके अलावा यहां कई ऐसे कैफ़ेज़ हैं जहां आप शहर की भाग-दौड़ से दूर अपने और अपनों के साथ कुछ यादगार पल बिता सकते हैं.
3. मसूरी, उत्तराखंड

उत्तर भारत के ख़ूबसूरत हिल स्टेशन्स में से एक, मसूरी. यूं ही मसूरी को पर्वतों की रानी नहीं कहा जाता. पॉकेट में बड़ा सा छेद किए बग़ैर मसूरी घूम सकते हैं. प्राकृतिक सौंदर्य के साथ ही इस जगह पर अंग्रेज़ों के ज़माने की कई इमारते हैं.
4. तवांग, अरुणाचल प्रदेश

हर साल लाखों टूरिस्ट अरुणाचल प्रदेश के तवांग घूमने आते हैं. ये एक ऐसी जगह है जहां आपको लाइफ़ में एकबार ज़रूर जाना चाहिए. मठ और बर्फ़ की चादर ओढ़े पहाड़ इस जगह को मस्ट विज़िट बनाती है.
5. कन्याकुमारी, तमिलनाडु

भारत के सबसे दक्षिणी छोर पर है, कन्याकुमारी. प्रकृति के स्पर्श और आध्यात्म का मिश्रण है कन्याकुमारी. अगर आप हिन्द महासागर की ख़ूबसूरती को देखते हुए ख़ुद के और क़रीब जाना चाहते हैं तो कन्याकुमारी का सफ़र करिए.
6. वाराणसी, उत्तर प्रदेश
