दुनिया बहुत बड़ी है. इसमें कुछ आपके चाहने वाले होंगे, तो कुछ ना-चाहने वाले भी. इसलिये कई लोग आपको मोटिवेट करते हैं, तो कुछ हमेशा आपकी ग़लती बताते रहते हैं. कोई आपको कुछ करने के लिये प्रोत्साहित करे या न करे, फ़र्क नहीं पड़ता. आप ख़ुद अपनी ज़िंदगी के सही फ़ैसले ले सकते हैं और कुछ कर गुज़रने के लिये ख़ुद को प्रेरित भी. 

इन तरीकों से आप हमेशा ख़ुद को मोटिवेट रख सकते हैं 

1. ज़ुनून के हिसाब से बिज़नेस करें 

वो काम करने का कोई फ़ायदा नहीं है, जिसे जुनून और लगन के साथ न किया जाए. आपके अंदर जो कुछ भी करने का जुनून है, उसी के हिसाब से बिज़नेस प्लान करिये. दिल लगाकर किया गया काम आपको सफ़लता की बुलंदियों पर पहुंचा देगा. 

scienceinpoland

2. लॉन्ग और शॉर्ट टर्म लक्ष्य रखें 

जब आप किसी कम समय वाले लक्ष्य को पूरा करते हैं, तो आपको ख़ुद की ताक़त पता चलती है. इसके बाद आपको अधिक समय के लिये एक टारगेट सेट करना चाहिये. जब वो पूरा होगा न तब आपको ख़ुद पर नाज़ होगा. 

vox

3. आशावादी रहें 

किसी भी चीज़ को लेकर आशावादी रहना अच्छी बात होती है, इससे मन में आगे कुछ करने की उम्मीद बनी रहती है. निराशावादी सोच निराशावादी रिज़ल्ट भी देती है. इसलिये आशावादी रहें. 

lighthouse

4. अंतिम लक्ष्य के लिए प्रतिबद्धता 

कई मौक़ों पर असफ़लता मिली है, इसका मतलब ये नहीं है कि आप अपने लक्ष्य को अधूरा छोड़ दें. लक्ष्य को पाने तक उस पर डटे रहें, क्या पता ये सफ़लता की नई कहानी हो. 

itpro

5. अपने दिमाग़ वाले जैसे लोगों के साथ रहें 

अगर आप ख़ुद को स्मार्ट समझते हैं, तो आपकी संगत भी दिमाग़दार लोगों की होनी चाहिये. जिन लोगों के साथ काम कर रहें हैं, ज़रूरी है कि स्मार्ट हो, तभी आप भी कुछ अच्छा कर पाएंगे. 

vipinkhandelwal

6. पर्सनल रिवॉर्ड 

हर इंसान को मेहनत का फल मिलना चाहिये, ताकि काम करने की लगन बनी रहे. जब भी कोई डील अच्छी साबित हो, टीम को छोटा सा रिवॉर्ड दें. ताकि वो और आप काम करने के लिये मोटिवेट रहें. 

maritzcx

हमें किसी और की क्या ज़रूरत, हम तो अकेले ही काफ़ी हैं. 

Lifestyle के और आर्टिकल्स पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.