फ़ैशन और कपड़ों के लिए हम अक्सर बॉलीवुड एक्ट्रेस को फ़ॉलो करते हैं. शादी हो या पार्टी उनके जैसे कपड़े बनवाने के लिए टेलर का दिमाग़ खा जाते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि हम इनसे ऊपर उठकर देखते ही नहीं हैं. अगर देखें तो पता चलेगा कि बॉलीवुड एक्ट्रेस के अलावा हमारी फ़ीमेल पॉलिटीशियन भी फ़ैशन के मामले में पीछे नहीं हैं. स्मृति ईरानी की सूती साड़ी हो या नुसरत जहां के चूड़े भरे हाथ और सिंदूर इन सबने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है. इसकी वजह से ये फ़ीमेल पॉलिटीशियन स्टाइल आइकॉन बन चुकी हैं.
1. नुसरत जहां नूरी
टॉलीवुड अभिनेत्री और पश्चिम बंगाल की सांसद नुसरत जहां रूही अक्सर अपने पहनावे के लिए चर्चा में रहती हैं. चाहे वो संसद में पहली बार वेस्टर्न पहनकर जाना हो या फिर मुस्लिम समुदाय से ताल्लुक रखते हुए चूड़ा और सिंदूर पहनना.
2. स्मृति ईरानी
पूर्व अभिनेत्री स्मृति ईरानी हमेशा सूती और सिल्क साड़ियों में ही नज़र आती हैं. उनका ये सिंपल लुक उनके व्यक्तित्व को काफ़ी सूट करता है. साथ ही हाथ से बुनी हुई सूती और सिल्क साड़ियां हमारे देश की कपड़ा विरासत और स्वदेशी कारीगरों को बढ़ावा देती है.
3. सोनिया गांधी
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी ज़्यादातर सूती भूरी साड़ियों और क्वार्टर-स्लीव वाले ब्लाउज़ में नज़र आती हैं. भारतीय न होते हुए भी वो साड़ी को काफ़ी अच्छी तरह से पहनती हैं.
4. प्रियंका गांधी वाड्रा
AICC की महासचिव, प्रियंका गांधी को इंडियन और वेस्टर्न दोनों रूप में देखा जाता है. ग्रिड-पैटर्न वाली सूती साड़ी, सलवार सूट और शर्ट-ट्राउज़र सभी उनकी पर्सनैलिटी पर सूट करते हैं.
5. महुआ मोइत्रा
पश्चिम बंगाल से लोकसभा सदस्य महुआ मोइत्रा को आमतौर पर कॉन्ट्रास्ट प्रिंट ब्लाउज़ के साथ डार्क कलर की साड़ी में देखा जाता है. संसद में उनके पहले भाषण ने हड़कंप मचा दिया था, अपने व्यक्तित्व की तरह ही वो बेबाक़ भी हैं.
6. हेमा मालिनी
पद्मश्री बॉलीवुड अभिनेत्री और लोकसभा सदस्य हेमा मालिनी को बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल कहा जाता है. राजनीति में भी उन्होंने अपने पहनावे से उस ख़िताब को बरक़रार रखा है. चमकीली कांजीवरम साड़ी, भारी आभूषण, और गजरा उनके व्यक्तित्व को निखार देते हैं.
7. अगाथा के. संगमा
मेघालय के तुरा निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाली लोकसभा सदस्य अगाथा के. संगमा आमतौर पर अपनी पारंपरिक डकमंड रैप स्कर्ट में सिंपल शर्ट के साथ नज़र आती हैं.