ऐतिहासिक ताज नगरी के बारे में अब तक हम बहुत कुछ शेयर कर चुके हैं. मशहूर क़िले से लेकर आपको स्ट्रीट फ़ूड तक के बारे में बताया है. अब घूमने-फिरने और खाने-पीने के अलावा शॉपिंग भी तो रहती है. भाई मुग़लों के शहर जा रहे हैं, कोई मज़ाक थोड़े है. वहां गये हैं, तो कुछ ख़रीद कर ही वापस लौटेंगे. वैसे जो लोग नहीं जानते हैं, उन्हें बता दें कि सस्ती और अच्छी शॉपिंग सिर्फ़ सरोजनी ही नहीं, बल्कि आगरा में भी होती है.

इसी बात पर आज आगरा की मार्केट्स के चक्कर लगा कर आ जाते हैं:

1. सुभाष नगर 

सुभाग नगर भी शहर की लोकप्रिय मार्केट्स में से एक है. ये बाज़ार सिल्क के प्रोडक्ट्स के लिये काफ़ी फ़ेमस है. कम दामों में आपको यहां सिल्क की अच्छी वैरायटी के सूट और साड़ी मिल जायेंगे.

justdial

2. किनारी बाज़ार

शॉपिंग के दीवाने आगरा की इस बाज़ार को भूल कर भी भूल नहीं सकते. बस वहां जाने की देर है. यहां लेदर, मॉर्बल और हैंडीक्रॉफ़्ट्स की बेस्ट चीज़ें यहीं मिलती हैं.

dhanpaltuktuktouragra

3. सदर बाज़ार 

आपको क्या लगता है कि ‘सदर बाज़ार’ सिर्फ़ दिल्ली में ही है. एक सदर बाज़ार आगरा में भी है दोस्तो. इस बाज़ार से आप लेदर की बहुत सी अच्छी-अच्छी चीज़ें ख़रीद सकते हैं. इसके साथ ही आप यहां से सुंदर सा हैंडक्रीफ़्ट सामान भी ले सकते हैं. हां…मोलभाव करना मत भूलियेगा.

pinterest

4. राजा की मंडी

ये मार्केट लेडीज़ और हाउस होल्ड आइटम के लिये काफ़ी लोकप्रिय है. अगर आप भीड़-भाड़ वाले इलाक़े से शॉपिंग करना जानते हैं, तो यहां जा सकते हैं.

exoticmiles

5. TDI Mall

TDI Mall से न सिर्फ़ आप अच्छी शॉपिंग कर सकते हैं, बल्कि वहां से अच्छा खा-पी भी सकते हैं. इसके साथ ही एंटरटेनमेंट भी हो जायेगा.

ixigo

6. शाहगंज बाज़ार

शाहगंज बाज़ार में आपको फ़र्नीचर से लेकर लेडीज़ हैंड बैग तक सब कुछ बेहतरीन ही मिलेगा. कम पैसों में आप यहां से अच्छी शॉपिंग कर सकते हैं.

thestrongtraveller

7. शाह मार्केट

शाह मार्केट आगरा की सबसे अच्छी होलसेल और रिटेल मार्केट मानी जाती है. अगर आप ब्राडेंड या फिर सेकेंड हैंड फ़ोन लेने की सोच रहे हैं, तो बिना दिमाग़ लगाये यहां जा सकते हैं. 

shoppee

अगर यहां जाइयेगा, तो बताइयेगा ज़रूर क्या लेकर आये वहां से!