नवरात्र शुरू हो गए हैं और इस दौरान कुछ लोग पूजा-पाठ के साथ-साथ व्रत भी करते हैं. इसके चलते खान-पान में काफ़ी बदलाव आते हैं, जिससे वज़न बढ़ने का ख़तरा रहता है. ऐसा इसलिए क्योंकि व्रत का खाना बनाने के लिए घी, सूखे मेवे और चीनी का इस्तेमाल होता है. किसी-किसी को भूख ज़्यादा लगती है जिसके चलते वो फलों के साथ कुछ और भी खाते रहते हैं ये वजह काफ़ी है व्रत के दिनों में वज़न बढ़ने की.

cyberspaceandtim

इसलिए आज हम आपके लिए व्रत में खाने वाले ऐसे व्यंजनों की सूची लाये हैं, जो आपको लंबे समय तक भूख नहीं महसूस होने देंगे और हेल्दी भी रहेंगे. 

1. केले और अखरोट से बनी लस्सी

walnuts

केले और अखरोट से बनी लस्सी स्वादिष्ट और सेहतमंद होती है. आप इसे दही, केले, शहद और अखरोट को मिलाकर बना सकते हैं.

2. साबूदाना खिचड़ी

myweekendkitchen

साबूदाने में स्टार्च और कार्बोहाइड्रेट की मात्रा अधिक होती है. इससे व्रत के दौरान एनर्जी मिलती है. इसे बनाने के लिए साबुदाना, आलू, मूंगफली और कुछ हल्के मसालों का प्रयोग किया जाता है.

3. तले हुए मखाने और मूंगफली के दाने

wordpress

मूंगफली के साथ थोड़े घी में कुछ मखाने भी भून लीजिए. ये एकबार खाने पर आपको काफ़ी देर तक भूख नहीं लगेगी.

4. कुट्टू का डोसा

dailyhunt

कुट्टू के आटे में आलू या पनीर भरकर इसे बनाएं. फिर पुदीना और नारियल की चटनी के साथ खाएं.

5. सिंघाड़े या कुट्टू के आटे के पकौड़े

youtube

सिंघाड़े या कुट्टू के आते में उबले हुए आलू मिलाकर टिक्की जैसा बनाकर घी में तल लें. फिर इसे चाय या चटनी के साथ खाएं.

6. आलू कढ़ी

zaykarecipes

आलू कढ़ी एक स्वादिष्ट और सेहतमंद विकल्प है. इसे और टेस्टी बनाने के लिए करी पत्ते का इस्तेमाल कर सकते हैं.

7. मखाना खीर

youtube

व्रत के दौरान कुछ मीठा खाना है, तो मखाने की खीर बढ़िया रहेगी. आप इस खीर को दूध, मखाने, गुड़ और अपनी पसंद के सूखे मेवों का इस्तेमाल करके बनाएं.

अब व्रत में वज़न बढ़ने की समस्या नहीं होगी.

Lifestyle से जुड़े आर्टिकल ScoopwhoopHindi पर पढ़ें.