आजकल लगता है हर किसी को क्रिएटिविटी के कीड़े ने काट रखा है. इसीलिए तो कोई भी चीज़ हो बिना क्रिएटिविटी के बनाते ही नहीं हैं. ज़रा हट के बनाने के चक्कर में कुछ अजीबो-ग़रीब ही बना देते हैं. चाहे वो खाना हो, कपड़ा हो या फिर घर. ऐसा ही कुछ किया गया है दुनिया के इन 7 अजीबो-ग़रीब रेस्टोरेंट के साथ. इनकी बनावट ही नहीं, बल्कि नाम भी बड़े ही अजीब हैं, जो न पहले सपनी होगी और न ही देखी होगी.

ये रहे वो Weird Restaurants:

ये भी पढ़ें: ये 30 रेस्टोरेंट्स खाना प्लेट या बाउल में नहीं, बल्कि अजीबो-ग़रीब चीज़ों में सर्व करते हैं

1. हार्ट अटैक ग्रिल रेस्टोरेंट, अमेरिका

अमेरिका के Las Vegas में बना ‘हार्ट अटैक ग्रिल’ रेस्टोरेंट (Heart Attack Grill Restaurant, USA) की डिशेज़ से लेकर खाना खाने का तरीक़ा भी अजीब हैं. यहां घुसते बोल्ड वेट्रेस नर्स की यूनिफ़ॉर्म में आपका स्वागत करेंगी फिर एक आर्म बैंड और मरीज़ों वाले गाउन देंगी, जिन्हें पहनकर ही यहां खाना खा सकते हैं. यहां की डिशेज़ के नाम भी अजीब हैं, जैसे प्लेट लाइन फ़्राइज़, बायपास बर्गर, कोरोनरी हॉट डॉग. यहां खाने में कैलोरी की मात्रा ज़्यादा होती है.

independent

2. प्रीज़न थीम रेस्टोरेंट, चीन (Prison Themed Restaurant, China)

रेस्टोरेंट में अगर जेल की फ़ीलिंग लेनी है तो चीन के प्रीज़न थीम रेस्टोरेंट में ज़रूर जाना. ये रेस्टोरेंट स्पेशल सर्विस के लिए जाना जाता है. यहां आपको जेल के अंदर टेबल पर खाना सर्व किया जाता है. वेटर्स क़ैदी और जेलर की ड्रेस में खाना सर्व करते हैं.

vice

3. आइस रेस्टोरेंट, दुबई

दुबई की गर्मी को कम करना चाहते हो तो दुबई का ये आइस रेस्टोरेंट (Ice Restaurant) बेस्ट रहेगा. आर्टिफ़िशियल बर्फ़ और ग्लास से बना ये रेस्टोरेंट दुबई की एकमात्र बर्फ़ीली जगह है. यहां का तापमान शून्य से भी नीचे रहता है और यहां सिर्फ़ बर्फ़ से बनने वाली चीज़ें ही मिलती हैं.

tripadvisor

4. रेस्टोरेंट इन एयर, बेल्जियम

बेल्जियम का रेस्टोरेंट इन एयर (Restaurant In Air) अपने नाम की तरह ही हवा में लटका रहता है. इस रेस्टोरेंट में खाना भी हवा में ही सर्व किया जाता है. दरअसल, क्रेन की मदद से इस डाइनिंग टेबल को 50 मीटर की ऊंचाईं पर लटकाया जाता है फिर लोग हवा में बैठकर खाना खाने का लुत्फ़ उठाते हैं.

thrillophilia

5. टॉयलेट रेस्टोरेंट, ताइवान

ताइवान में बने टॉयलेट रेस्टोरेंट (Toilet Restaurant) में आपको टेबल और कुर्सी पर नहीं बल्कि टॉयलेट सीट पर बैठकर खाना होगा. इतना ही नहीं, यहां डिशेज़ और ड्रिंक्स भी टॉयलेट सीट में ही सर्व की जाती हैं. अगर आपका मन करे तो जाइएगा नहीं तो कोई ज़बरदस्ती नहीं है.

s-nbcnews

6. न्यूड रेस्टोरेंट, लंदन

पब्लिक प्लेस पर कभी बिना कपड़ों के गए हैं या किसी को देखा है, नहीं न. मगर साल 2016 में दुनिया का पहला न्यूड रेस्टोरेंट (Nude Restaurant) बनाया गया था, जहां पर वेटर से लेकर शेफ़ और कस्मटर तक न्यूड होकर खाना खाते हैं. यहां आने के लिए हज़ारों की संख्या में लोग एक्स्ट्रा बुकिंग कराते हैं.

forbes

7. न्योताईमोरी रेस्‍टोरेंट, जापान

जापान के न्योताईमोरी (Nyotaimori or Naked-Sushi Restaurants) जिसका मतलब है नारी के शरीर पर परोसा गया खाना. इस अजीबो-ग़रीब रेस्टोरेंट को बॉडी सुशी भी कहते हैं. यहां की ख़ास डिश सुशी सा साशिमी (Sushi Sa Sashimi) को लड़की की बॉडी पर रखकर परोसा जाता है, जिसका लोग मज़े से आनंद लेते हैं. जापान में न्यूड बॉडी पर खाना सर्व करने की चलन सालों से चला आ रहा है.

zeenews

इन लोगों के लिए क्या ही बोला जाए,सब राम भरोसे है!