लंबे वीकेंड्स पर आप कहां की ट्रिप प्लान करते हैं? गोवा की… जो 95% लोगों की पूरी नहीं होती. शिमला, मनाली की?
ट्रैवलिंग-क्रेज़ी लोग इन बातों पर ध्यान नहीं देते और घूम-घाम कर आ भी जाते हैं. आप कहीं जा पाएं या न जा पाएं एक बात से ज़रूर सहमत होंगे कि हमारे देश को प्रकृति ने अपने कई अनमोल हीरों से सजाया है. उत्तर से लेकर दक्षिण तक, पूर्व से लेकर पश्चिम तक यहां की ख़ूबसूरती देश और दुनिया के लाखों लोगों को हर साल खींच लाती है.
पर्यटन मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक 2016 से अब तक 344 लाख से ज़्यादा भारतीय तमिलनाडु घूम-घामकर आए.
‘तमिलों की भूमि’ ही क्यों?
तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में 20 से ज़्यादा हेरिटेज स्थल हैं. मंदिरों से लेकर समुद्री तटों तक इस शहर में हर किसी को ख़ुश करने के लिए कुछ न कुछ है. संस्कृति, इतिहास और आधुनिकता का संगम है, चेन्नई.
तमिलनाडु के कुछ दर्शनीय स्थल-
1. पॉन्डिचेरी
2. धनुषकोडी
अगर आपको शहर की भाग-दौड़ से कुछ शांति के पल चाहिए तो धनुषकोडी से बेहतर जगह नहीं हो सकती. यहां का समुद्री तट और प्रकृति का सौंदर्य आपकी सारी टेंशन दूर कर देगा.
3. कोडैकनाल
समुद्री तल से 2231 मीटर की ऊंचाई पर बसा ये हिल स्टेशन ज़िन्दगी में एक बार सभी को जाना चाहिए. यहां का खुशनुमा मौसम, घने जंगल, पार्क, झरने अलग फ़ील देंगे. शर्त लगा लीजिए, इस शहर की यादों को ताउम्र भुलाना नामुमकिन होगा.
4. कन्याकुमारी
कन्याकुमारी, भारत के सबसे दक्षिणी छोर पर है. अरब सागर, हिंद महासागर और बंगाल की खाड़ी, तीनों इस शहर को छूते हैं. कन्याकुमारी एक तीर्थ स्थल भी है.
5. रामेश्वरम
ये शहर देश के सबसे पवित्र स्थानों में से एक है. श्रीलंका को जोड़ने वाला पंबन पुल यहीं है. यहां के ख़ूबसूरत मंदिर और नक्काशी के लिए आपको यहां ज़रूर आना चाहिए.
6. मदुरई
मामल्लपुरम के नाम से मशहूर है महाबलीपुरम. ये शहर अपनी गुफ़ाओं और मंदिरों के लिए प्रसिद्ध है. ये स्थान, यूनेस्को की वर्ल्ड हेरिटेज़ साइट्स की लिस्ट में शामिल है. बाइक या साईकिल किराए पर लेकर पूरा शहर घूमा जा सकता है.
7. महाबलीपुरम
मामल्लपुरम के नाम से मशहूर है महाबलीपुरम. ये शहर अपनी गुफ़ाओं और मंदिरों के लिए प्रसिद्ध है. ये स्थान, यूनेस्को की वर्ल्ड हेरिटेज़ साइट्स की लिस्ट में शामिल है. बाइक या साईकिल किराए पर लेकर पूरा शहर घूमा जा सकता है.
तो अगली ट्रिप पर तमिलनाडु जाना.