अक्सर जब कभी भी हम कोई बैग, स्नीकर्स, बॉक्स या फिर कोई कंटेनर ख़रीदते हैं तो आपने देखा होगा कि इस सभी चीज़ों के अंदर आपको सिलिका जेल के कुछ पैकेट्स ज़रूर मिले होंगे और आपने बिना सोचे-समझे उनको कूड़े में फेंक दिया होगा. पर आपको बता दें कि बेकार से लगने वाली ये छोटी सी चीज़ वास्तव में बड़े काम की चीज़ हैं.

आइये जानते हैं कैसे: 

1. सिलिका पैकेट्स आपके इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों में आ जाने वाली नमी को सुखाने में मदद कर सकते हैं. 

2. कार के फ़ौगी शीशे से छुटकारा पाने में भी इसको इस्तेमाल कर सकते हैं. 

3. दालें और अनाज सही सलामत रहें इसके लिए भी आप इनका उपयोग कर सकते हैं. 

4. ये आपके कपड़ों और जूतों को फ्रेश और साफ़ रखने में काम आते हैं. 

5. ये लोहे के सामान को जंक लगने से भी बचाते हैं. 

6. ये फूल सुखाने के भी काम आ सकता है. 

7. घर के किसी भी सामान से आ रही बदबू से भी छुटकारा पाने में ये मदद करता है.