दिल्ली और मुंबई जैसे शहरों में छोटे-छोटे घरों में रहना पड़ता है. छोटे-छोटे कमरों में अपना ज़्यादा से ज़्यादा सामान सेट करना पड़ता है. इन रूम्स को हम बड़ा तो नहीं कर सकते, लेकिन कुछ तरीके हैं जिनसे छोटे से कमरे को बड़ा जैसा दिखा ज़रूर सकते हैं. स्टूडियो अपार्टमेंट हो या छोटे-छोटे कमरे इन तरीकों से बड़े जैसे दिखेंगे.

freshome

1. शीशा लगाएं

theidealhomeandgarden

कमरे में एक बड़ा शीशा लगाएं. इससे कमरे की चीज़ें और दूसरे कमरे का रिफ़्लेक्शन उसमें आएगा और वो जगह बड़-बड़ी नज़र आएगी.

2. दीवारों पर हल्के रंग का पेंट करें

youtube

हल्के रंग से पेंट किया हुआ कमरा बड़ा, रौशनीदार और शांत लगता है. 

3. धारीदार कार्पेट बिछाएं

amazon

फ़र्श पर धारीदार कार्पेट बिछाएं इससे आपका फ़र्श लंबा दिखाई देगा.

4. Decluttering करना

nypost

जो रंग आपको अच्छे लगते हों उस रंग की चीज़ें घर में लाएं. छोटे-छोटे समान से कमरे को सजाएं. समान को अच्छी तरह से व्यवस्थित करके रखें. इससे कमरा अच्छा और बड़ा लगेगा.

5. फ़र्नीचर खरीदें

amazon

ज़मीन पर चिपके हुए सोफ़े भारी और बड़े दिखाई देते हैं. इसलिए स्टैंड लगे सोफ़े और फ़र्नीचर खरीदें.

6. नैचुरल रौशनी का आनंद लें

briscoes

भारी या पैटर्न वाले पर्दे से खिड़की को ब्लॉक न करें. इससे आपको नैचुरल हवा और रौशनी नहीं मिलेगी. इसलिए छोटे कमरे में खिड़की और फ़र्नीचर के बीच कुछ जगह खाली रखें.  

छत को हल्के रंग से पेंट करें 

briscoes

अगर आप दीवारों को लंबा और कमरे को बड़ा महसूस करना चाहते हैं, तो छत का रंग हल्का पेंट कराएं. इससे देखने में अच्छा लगेगा और आपका कमरा बड़ा लगेगा.

अब छोटे से दिखने वाले कमरे को बड़ा बना लीजिए. Lifestyle के और आर्टिकल पढ़ने के लिए क्लिक करें.