70’s और 80’s का भी क्या दौर था. उस समय भले ही लोगों के पास बहुत सी आधुनिक चीज़ें नहीं थीं, लेकिन ख़ुश रहने की वजहें बहुत थीं. छोटी-छोटी चीज़ें हमें अत्यंत ख़ुशी देती थीं. कभी सोचा नहीं था कि बीता कल हमारे लिये यादगार बन जायेगा. इसलिये जब भी पुरानी चीज़ों देखों ख़ुशियों भरे दिन याद आ जाते हैं. ऐसा सिर्फ़ हमारे साथ ही नहीं है, बल्कि उस युग को जीने वाले हर इंसान के साथ होता है.
कुछ समय पहले ही सोशल मीडिया पर एक स्पेशल पेज पर नज़र पड़ी. मीमबाज़ी और फ़ेक न्यूज़ के दौर में इस पेज पर कुछ पुरानी यादें शेयर की गईं थीं. तस्वीरें देखने के बाद ऐसा लगा कि कहां गये वो सुनहरे दिन. डिजिटल युग के दौर में रोज़ाना इस्तेमाल होने वाली पुरानी चीज़ों को देख कर मन भर आया है. तस्वीरें देख कर लगा कि समय के साथ हमारे चहेते Brands भी कितने बदल गये.
तस्वीरें देखने के बाद कहने के लिये जितना कहेंगे, उतना कम है. इसलिये आप भी इन जीभर कर देखिये और पुराने दिनों में खो जाइये.
1. त्यौहार हो या शादी ब्याह पूड़ियां तो रथ में ही निकलती थीं.
2. यकीन नहीं हो रहा कि अमूल का बेबी पाउडर ऐसे डिब्बों में आता था.
3. आह.. आह… आज भी इस पाउडर की ख़ुशबू ज़हन से नहीं जाती है.
4. तब फ़ेस पाउडर लगाने की भी अलग ही खु़शी थी.
5. सब कुछ कितना बदल चुका है.
6. POND’S की लोकप्रियता में आज भी कमी नहीं है.
7. 50 पैसे में मिलता था न ये?
8. किसी को ये याद है?
9. पहले का टाइम पास गेम.
10. बबल गम खा कर कितना टशन मारते थे न!
11. पाउडर के डिब्बे में जंग लग सकती है, लेकिन यादों में नहीं.
12. इससे मच्छर भगाये हैं.
13. इस क्रीम की बात ही अलग है.
14. हर घर की ज़रुरत.
15. Classy!
16. मशीन वाला तेल.
17. 10 पैसे में मिलने वाला Vicks.
18. बिल बहुत आता था इन फ़ोन का.
19. साइकिल वाला ताला.
20. कोका-कोला की ठंडी-ठंड़ी बोतल इससे ही निकलती थी.
आज सब कुछ है, लेकिन भी इन तस्वीरों में अलग ही सुकून है. आप बताओ क्या आप इन ब्रांड्स को देख कर अतीत में नहीं खो गये? वैसे किसी ने सच ही कहा है कि वक़्त के साथ हर चीज़ बदल जाती है.