धरती पर दो तरह के प्राणी होते हैं. एक जिनके अंदर सफ़ाई का कीड़ा होता है. दूसरे वो जिन्हें सफ़ाई करने में बहुत आलस आता है. अगर आप दूसरे क़िस्म के इंसान हैं, तो आज थोड़ा ख़ुश हो सकते हैं. आज हम आपको कुछ ऐसी चीज़ें बतायेंगे, जिससे सफ़ाई करना आपके लिये बोरिंग नहीं, बल्कि मिनटों का काम हो जाएगा. 

इस तरीके़ से क्लीनिंग आफ़त नहीं लगेगी:

1. ऑर्गेनाइज़ रहें 

सामान जहां से उठा रहे हैं, वहीं रखें. इससे आपका घर ऑर्गेनाइज़ रहेगा और आपको फैला हुआ सामान समेटने के लिए मेहनत भी नहीं करनी होगी. 

leaffilter

2. टाइम सेट करें 

क्लीनिंग के लिये कुछ मिनटों का टाइमर सेट करें और टारगेट के हिसाब से सफ़ाई में जुटें. अगर टाइम के हिसाब से कोई काम करते हैं, तो वो जल्दी और आसानी से होता है. 

medium

3. इसे मज़ेदार बनायें 

साफ़-सफ़ाई करना अगर बोझ लगता है, तो इसे थोड़ा मज़ेदार बनायें. म्यूज़िक चलाकर काम करना शुरू करें या घूमते-फिरते डस्टिंग कर डालें. 

time

4. सुबह उठते ही बेड ठीक करें 

सुबह उठते ही बेड ठीक करके रख दें, बाद के लिये छोड़ने की ग़लती न करें. अगर रोज़ाना की ये आदत बन गई फिर आगे के लिये ज़्यादा मुश्किल नहीं होगी. 

royaloakindia

5. क्लीनिंग स्टफ़ 

सफ़ाई को ज़्यादा आसान बनाने के लिये आप ऑनलाइन कुछ चीज़ें मंगा सकते हैं, जिससे सफ़ाई थोड़ी आसान होगी. 

dhgate

6. ज़रूरत की चीज़ें रखें 

लेज़ी इंसान के लिये बेहतर है कि वो घर पर सिर्फ़ ज़रूरत की चीज़ें रखें, जितना कम सामान होगा, सफ़ाई उतनी ही कम करनी होगी. 

retailmenot

7. सफ़ाई का रुटीन बनायें 

आपको सफ़ाई सुबह करनी है या शाम में ये आपको तय करना है, अपनी सुविधा अनुसार एक समय तय करें. इसके बाद रुटीन के हिसाब से सफ़ाई में जुट जाएं. 

healthline

8. लॉन्ड्री 

हफ़्तेभर के कपड़े एक साथ धोने से अच्छा है कि हर दिन कपड़े धो कर डाल दें. इससे कपड़े धोने का बोझ कम लगेगा और हल्का भी महसूस होगा. 

sciencenorway

वैसे साफ़-सफ़ाई रखना अच्छी बात है. 

 Lifestyle के और आर्टिकल्स पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.