अब तक हिंदुस्तान की कई रानियों और शासकों पर फ़िल्में बनाई जा चुकी हैं. फ़िल्मी कहानी में हम उतना ही जानते-सुनते हैं, जितना कि ढाई घंटे में पर्दे पर दिखाया जा सके. इसलिये अक़सर इतिहास के उन तथ्यों से अछूते रह जाते हैं, जो हमें पता होने चाहिये. कुछ ऐसे ही तथ्य जोधाबाई से भी जुड़े हुए हैं. इतिहास की राजकुमारी को लेकर हमेशा से ही कई तरह की बातें कही जाती रही हैं.

कई बार जोधाबाई के अस्तित्व को काल्पनिक भी बताया गया, जो कि सच नहीं है. राजकुमारी को लेकर इन भ्रमों को दूर करने के लिये आज हम उनसे जुड़े कुछ तथ्य लेकर आये हैं.

1. लुईस डी असीस कॉरिया की किताब के मुताबिक़, जोधाबाई पुर्तगाली महिला महिला थीं.

quora

2. जोधा बाई का जन्म हीर कुंवारी के रूप में हुआ था, उन्हें हीरा कुंवारी और हरका बाई भी कहते थे. 

facebook

3. जहांगीर के जन्म के बाद अक़बर ने उनका नाम मरियम-उज़-ज़मानी रख दिया था. 

culturalindia

4. जोधाबाई ने 43 साल महारानी का पद संभाला. इसके साथ ही वो सबसे लंबे समय तक राज करने वाली हिंदू मुगल महारानी बन गईं.

wikipedia

5. जोधा बाई को एक बहुत ही स्मार्ट व्यवसायी बताया गया है, जो मसाले और रेशम का इंटरनेशनल व्यापार करती थी. 

apkpure

6. जोधाबाई को अकबर के पहले और अंतिम प्यार के रूप में जाना जाता है. 

Jodha Bai Akabr Love Story
scoopwhoop

7. 1623 में जोधाबाई की मृत्यु हो गई थी, उनकी इच्छा के अनुसार, उन्हें उनके पति की कब्र के पास दफ़नाया गया था. 

Jodha Bai Facts
dailyhunt

8. मुस्लिम बादशाह की पत्नी होने के बावजूद जोधाबाई ने महल में पूजा घर बनवाया था और वो नियमित पूजा-पाठ करती थीं.  

Jodhabai
pinterest

जोधाबाई से जुड़े फै़क्ट्स जानकर आपको कैसा लगा हमें कमेंट में अपनी राय दे सकते हैं.