पिंपल बिन बुलाये मेहमान की तरह होता है. चेहरे पर कभी भी कहीं भी निकल आता है और अच्छे ख़ासे मूड की बैंड बजा देता है. ख़ास कर उसी टाइम पर आयेगा, जब कहीं जाने की तैयारी चल रही हो. ऐसे में करें भी तो क्या करें? 

इस समस्या का सिर्फ़ एक ही समाधान है, हैक्स. कुछ हैक्स के ज़रिये आप अपनी कोमल त्वचा को मुंहासों से बचा सकते हैं. 

1. पिंपल पर बार-बार हाथ नहीं लगाना चाहिये. ऐसा करने से पिंपल पूरे चेहरे पर फैल जाते हैं.  

flo

2. बार-बार पानी से मुंह धुलने के बजाये, दिन में 2 बार Facewash से चेहरा क्लीन करें.  

bioclarity

3. कितनी भी थकावट क्यों न हो, पर चेहरे पर लगा मेकअप उतार कर रही सोयें. 

youtube

4. मुंहासों से बचने के लिये Salicylic Acid Cleanser इस्तेमाल करें. 

trendingbeautyproduct

5. अगर जल्द से जल्द मुंहासे से छुटकारा पाना है, तो 10 मिनट तक अदरक का रस उस पर लगायें. इससे पिंपल के स्पॉट भी दूर होते हैं.  

thejakartapost

6. नींबू का रस पिंपल पर लगाने पर थोड़ी जलन ज़रूर महसूस होगी, लेकिन इससे मुंहासों से राहत मिलेगी. 

daleysfruit

7. धूम्रपान और कॉफ़ी पीने से भी Acne होते हैं. इसीलिये इससे दूरी बनाना ही बेहतर है. 

DNA

8. मुलतानी मिट्टी में गुलाबजल मिला कर लगासे भी मुंहासों की समस्या दूर होती है. 

aromaticscanada

अब मुंहासों को हमेशा के लिये कहें Bye-Bye! 

लाइफ़स्टाइल के और आर्टिकल पढ़ने के लिये क्लिक करें.