आगरा, शहर ताजमहल के अलावा भी बहुत सी चीज़ों के लिये फ़ेमस है. फिर बात शॉपिंग की हो या फिर खाने-पीने की. आगरा हर मामले में परफ़ेक्ट डेस्टिनेशन है. अगर आर्टिकल पढ़ते-पढ़ते आगरा घूमने प्लान बन रहा है, तो कपल के लिये कुछ रोमांटिक रेस्टोरेंट्स बता देते हैं, ताकि वहां जाकर आपकी डेट यादगार बन जाये.
रोमांटिक रेस्टोरेंट्स का नाम सुनकर रहा नहीं जा रहा न, चलो ठीक है. फिर जान ही लो कि हम किन रेस्टोरेंट्स की बात कर रहे हैं.
1. Taj Terrace
Taj Terrace आगरा के बेस्ट रेस्टोरेंट्स में से एक है. यहां बैठ कर पार्टनर के साथ स्वादिष्ट खाना खाते-खाते शहर का ख़ूबसूरत नज़ारा देखना काफ़ी दिलचस्प होगा.

2. The Salt Cafe Kitchen & Bar
एक बार अगर आप यहां डेट के लिये चले गये, तो शायद हर बार यहीं जाना पसंद करेंगे. जगह और खाना दोनों ही बेहतरीन हैं. निसंदेह आप यहां जाकर कपल डेट यादगार बना सकते हैं.

3. Esphahan
Esphahan आगरा के क्लासी और दिलचस्प रेस्टोरेंट में से एक है. 300 से लेकर 3,000 तक में आप अच्छा खाना खिला कर पार्टनर को ख़ुश कर सकते हैं.

4. Anise
हाय… सच्ची में ये शहर के चंद ख़ूबसूरत रेस्टोरेंट में एक है. यहां क़दम रखते ही एक फ़ील आती है, जिसे सिर्फ़ वहां जाने वाले ही महसूस कर सकते हैं.

5. Tea’se Me
Tea’se Me में जाने के लिये आपको किसी की सलाह लेने की ज़रूरत नहीं है. बिना सोचे-समझे जायें, बाक़ी अनुभव ख़ुद बतायेंगे.

6. D’Delicia
इस रेस्टोरेंट में आपको Italian, Mexican, Chinese, Indian और Asian खाने के लिये सारी वैरायट मिलेगी. फ़ूडी लोग अगर किसी को डेट पर ले जा रहे हैं, तो यहां जा सकते हैं.

7. Dostea Cafe
शहर के चंद रोमांटिक रेस्टोरेंट में से एक Dostea Cafe भी है. इस कैफ़े में जा कर लगेगा कि यहां आना सफ़ल रहा.

8. Cafe TC Agra
अगर आप कुछ हट के चाह रहे हैं, तो Cafe TC Agra में आपका स्वागत है. बात-बात पे इंस्टाग्राम पर फ़ोटो पोस्ट करने वाले लोग तो यहां ज़रूर जायें.

अगर यहां जा रहे हो, तो डेट का एक्सपीरियंस शेयर करना नहीं भूलना.