ऐसा पहली बार हुआ होगा, जब हम सब अपने घरों में इतने महीनों से बंद है. कहीं जाने से पहले सौ बार सोच रहे हैं, कुछ लोग तो बाहर जा ही नहीं रहे हैं. मगर ऐसा कब तक चलेगा? महामारी तो जाने का नाम ही नहीं ले रही है, लेकिन आप भी कब तक घर में बैठे रहेंगे. बैठे-बैठे बोर भी हो गए होंगे, मगर कोरोना वायरस का डर आपको घर से क़दम निकालने से रोक रहा होगा. 

girlsdrivebetter

तो अब डरने की ज़रूरत नहीं है, कुछ सेफ़्टी टिप्स हम आपको बताएंगे जिसके बाद आप अपनी रोड ट्रिप को सुरक्षा के साथ प्लान कर सकते हैं. 

1. कम भीड़ वाली जगहों पर जाएं.

thaishop2you

2. मास्क, सैनिटाइज़र, वाइप्स, डिस्पोज़ेबल दस्ताने, फ़ेस शील्ड, हेलमेट, डिस्पोज़ेबल बैग, राइडिंग गियर ये सब चीज़ें अपने बैग में ज़रूर लेकर जाएं.

travelfashiongirl

3. इस बात का ध्यान रखें कि रोड ट्रिप शुरू करने से पहले एक-एक सामान को अच्छे से चेक कर लें. 

express

4. अगर आपको रात भर रहना पड़े तो कॉटेज या घरों में रुकें, लेकिन उनकी सुरक्षा के बारे में पूरी तरह से संतुष्ट होने बाद.

pinterest

5. बाहर से कुछ ख़रीदने से बचने के लिए जितना हो सके घर का बना खाना और पानी पैक करके ले जाएं.

simplebites

6. जिस भी जगह पर जा रहे हैं, वहां के लोगों की सुरक्षा को नुकसान न पहुंचाएं.

indianexpress

7. अपनी ट्रिप के दौरान लापरवाही की जगह समझदारी से काम लें.

erasmusu

8. अपनी लापरवाही से दूसरों को परेशान न करें.

treebo

रोड ट्रिप के दौरान सतर्क रहें और ख़ुद की सुरक्षा के साथ-साथ दूसरों को भी सुरक्षित रखें.