Summer Fashion Tips: गर्मियां दस्तक दे चुकी हैं. इसी के साथ हमारे नये स्टेटमेंट की शुरुआत भी हो चुकी है. कई लोगों को गर्मियां इसलिये भी पसंद होती है, क्योंकि इस मौसम में उन्हें फ़ैशन के साथ एक्सेपरिमेंट करने का मौक़ा मिलता है. एक्सेपरिमेंट करना भी चाहिये, लेकिन तब जब हमें उसकी सही और पूरी जानकारी हो. वरना आपका फ़ैशन स्टेटमेंट गड़बड़ा भी सकता है.
अब पहले आपने जो किया हो वो किया, लेकिन हमारे होते हुए आपसे कोई ग़लती नहीं हो सकती है. अरे ग़लती होगी कैसे, उससे पहले हम आपके लिये कुछ Summer Fashion Tips ले लाये हैं. जिन्हें अपना कर आप गर्मियों में अपने फ़ैशन का जलवा बिखेर सकते हैं.
1. गर्मियों में हल्के रंग के कपड़े पहनें. डार्क रंग के कपड़े आंखों को चुभते हैं.
2. गर्मियों में Sleeveless या फिर Loose Sleeves के कपड़े पहनना आरामदायक रहता है.
3. इस सीज़न में बहुत ज़्यादा टाइट कपड़े न पहने.
4. समर्स में जींस न पहनें, तो बेहतर होगा. इसकी जगह आप दूसरे फ़ैब्रिक की पैंट्स या स्कर्ट्स पहन सकती हैं.
5. फ़ैशन वही अच्छा लगता है जिसमें आप आरामदायक महसूस करें, इसलिये Breathable फ़ैब्रिक का चुनाव करें.
6. गर्मियों में लेदर की सैंडल पहनना स्टाइलिश लुक देता है.
7. स्टाइलिश कपड़ों के साथ स्टाइलिश शेड्स पहनना न भूलें.
8. स्किन पर नेचुरल मेकअप करें, ओवरमेकअप लुक ख़राब कर देता है.
9. घर से निकलने से पहले अच्छा सा परफ़्यूम लगा कर निकलें.
10. अगर बाल पसीने से भीग गये हैं, तो उस पर थोड़ा पाउडर लगा सकती हैं.
अगर आप वाकई में फ़ैशन के मामले में दूसरों से आगे रहना चाहती हैं, तो इन टिप्स पर ध्यान दें. ताकि कोई आपके फ़ैशन स्टेटमेंट पर सवाल न उठा पाये. इसके बाद भी अगर आपको फ़ैशन को लेकर कोई संदेह हो, तो आप हमें कमेंट में अपने सवाल पूछ सकते हैं. ठीक है?