मैं जब भी साबुन लेती हूं तो ख़ूशबू सूंघ कर लेती हूं, शायद आप भी ऐसा ही करते होंगे. कुछ लोग नहीं भी करते हैं वो तो साबुन के फ़ायदे देखकर साबुन लेते हैं. उससे बॉडी को क्या-क्या फ़ायदे होंगे. मगर ख़ूशबू देने और कीटाणु मारने के अलावा भी ये साबुन कई काम में आता है. वो आप नहीं जानते होंगे.

nytimes

मगर इसे पढ़ने के बाद जान जाएंगे:

1. अगर बाथरूम का शीशा धुंधला हो गया है तो उस पर सूखा साबुन रगड़ें और फिर सूखे कपड़े से साफ़ करें. शीशा चमकने लगेगा. 

wordpress

2. अगर जूतों से बदबू आती है तो उसमें साबुन को रख कर छोड़ दीजिए. बदबू ख़त्म हो जाएगी. ऐसा हफ़्ते में 2 से 4 बार करें. 

elwatannews

3. कांच के टुकड़ों को समेटने के लिए गीले साबुन का इस्तेमाल करें. पर ध्यान रहे कि हाथों में दस्ताने पहनकर करें.

beyondtrust

4. बहुत पुराना नुस्खा है ये बैग, जींस या जैकेट की ज़िप अटक जाने पर उसमें साबुन रगड़ने से, ज़िप अच्छे से काम करने लगती है. 

bobvila

5. कपड़े की अलमारी में साबुन का टुकड़ा रख देने से कपड़े फ़्रेश बने रहते हैं.

dreamstime

6. धूल-मिट्टी का काम करते समय साबुन को अपने नाखूनों पर रगड़ लें. इससे उनमें धूल मिट्टी नहीं भरेगी. 

hyperli

7. मच्छर के काटने पर खुजली हो रही हो तो उस जगह पर साबुन को रगड़ लीजिए. इससे खुजली कम हो जाएगी. 

everydayhealth

8. साबुन और तेल को मिलाकर लिक्विड बना लें. फिर उस लिक्विड को कीड़े-मकोड़ों वाली जगह पर छिड़कने से कीड़े-मकोड़े मर जाएंगे.

thethingswellmake

9. दरवाज़ा या खिड़की खुलने या बंद होने में अटकता है तो उसकी दरारों में साबुन रगड़ें. इससे दोनों आसानी से खुलने और बंद होने लगेंगे. 

wd40

Lifestyle से जुड़े आर्टिकल ScoopwhoopHindi पर पढ़ें.