Nature TTL एक Website और जो प्रकृति की फ़ोटोग्राफ़ी सीखने में दिलचश्पी दिखाने वाले लोगों को सही दिशा प्रदान करती है. इनकी Website में कई सारे Article हैं जिन्हें पढ़ कर कोई भी Nature photography सीख सकता है. ये लोग हर साल एक फ़ोटोग्राफ़ी Competition का भी आयोजन करते हैं.

newatlas

इस प्रतियोगिता में दुनिया भर के लोग हिस्सा लेते हैं. इस साल हुई प्रतियोगिता में 8,000 से ज़्यादा लोगों ने भाग लिया. इस Competition को जीतने वाले को £1,500 यानी लगभग 1 लाख 55 हज़ार रुपये मिलने थे. 

ये भी पढ़ें: ऊपर से दुनिया देखने का सपना देखते हो, तो देख लो अलग-अलग जगहों की ये 50 Aerial Photos

इस साल के विजेता रहे कनाडा के फोटोग्राफर थॉमस विजयन. थॉमस ने एक Orangutan की तस्वीर ली थी जिसका नाम दिया था The World is Going Upside Down. इस तस्वीर में Orangutan पेड़ के ऊपर चढ़ रहा है और नीचे साफ़ पानी में आसमान दिखाई दे रहा है. आप भी देखिये ये शानदार तस्वीर:

naturettl

13 साल के थॉमस ईस्टरब्रुक (Thomas Easterbrook) को Young Nature TTL Photographer of the Year 2021 अवार्ड मिला. उन्होंने पंछियों के झुण्ड की तस्वीर ली थी.

naturettl

इस प्रतियोगिता में अलग-अलग प्राकृतिक दुनिया की 8 अलग-अलग Categories थीं. Animal Behaviour, Camera Traps, Landscapes, Small World, The Night Sky, Underwater, Urban Wildlife, और Wild Portraits. देखिये किन तस्वीरों को मिला इन Categories में अवार्ड:

Animal Behaviour:

इसमें थॉमस विजयन को Orangutan की तस्वीर के लिए अवार्ड मिला, जो आपने ऊपर देखी, यही तस्वीर Overall Winner भी रही. दूसरे नंबर पर Johan Wandrag की मगरमच्छ की एक तस्वीर रही.

naturettl

Camera Traps

इसमें विजेता रहे John Formstone.

naturettl

Landscapes 

इस Category के विनर रहे Jay Roode

naturettl

ये भी पढ़ें: ये हैं दुनिया की 10 सबसे पुरानी तस्वीरें जिनमें क़ैद है फ़ोटोग्राफ़ी का सुनहरा इतिहास

इस Catogery में बाज़ी मारी James Gifford की तस्वीर ने.

naturettl

The Night Sky 

रात के आसमान को कैमरे में क़ैद करने पर Ivan Pedretti को मिला पहला स्थान.

naturettl

Underwater 

पानी के भीतर की तस्वीर के मामले में बाज़ी मारी है Grant Thomas ने.

naturettl

Urban Wildlife 

इस Catogary में अपने देश के Kallol Mukherjee ने बाजी मारी है.

naturettl

Wild Portraits 

इसमें पहले नंबर पर Dennis Stogsdill रहे.

naturettl

ये थीं ऐसी तस्वीरें जो विनर रहीं. अगर आप और तस्वीरें देखना चाहते हैं तो आप Winners of the Nature TTL Photographer of the Year 2021 Competition में जा सकते हैं. 

ये भी पढ़ें: अगर ये फ़ोटोग्राफ़र्स सही समय पर कैमरे का बटन न दबाते तो आज हम ये 23 कमाल की फ़ोटोज़ न देख पाते

ये थीं ऐसी तस्वीरें जो विनर रहीं. अगर आप और तस्वीरें देखना चाहते हैं तो आप Winners of the Nature TTL Photographer of the Year 2021 Competition में जा सकते हैं.