अगर वृंदावन कृष्ण लीलाओं के लिए प्रसिद्ध है, तो मथुरा श्री कृष्ण जी की जन्मभूमि है. यहां वो भले ही ज़्यादा नहीं रहे, लेकिन ये धरती उनके जन्म से भक्तिमय हो गई. मथुरा की लठमार होली के अलावा अगर मथुरा में हैं, तो ये 9 जगह ज़रूर जाना.
1. विश्राम घाट
मथुरा में 25 घाट हैं, लेकिन विश्राम घाट का अपना महत्व है. यहां यमुना नदी बहती है. बताते हैं कि कंस को मारने के बाद कृष्ण भगवान ने यहां पर विश्राम किया था.
2. होटल बृजवासी रॉयल
होटल बृजवासी रॉयल में टेस्टी और लज़ीज़ वेजिटेरियन खाना मिलता है. यहां के खाने का लुत्फ़ ज़रूर उठाइएगा.
3. कंस क़िला
इस क़िले को हिंदू और मुगल स्थापत्य शैली दोनों से बनाया गया है. इसे मथुरा के पुराण क़िला के रूप में भी जाना जाता है.
4. कृष्ण जन्मभूमि मंदिर ज़रूर जाएं
लोगों का मानना है कि भगवान कृष्ण का जन्म इसी मंदिर में हुआ ता. ये मथुरा का सबसे पवित्र स्थान है. कृष्ण जी की विशाल संगमरमर की मूर्ति इस मंदिर के आकर्षण का केंद्र है.
5. कुसुम सरोवर
ये मथुरा की सबसे अच्छी जगहों में से एक है. इस इमारत के पीछे बहुत बड़ा सा फूलों का बगीचा है. ये सरोवर 450 फ़ीट लंबा और 60 फ़ीट गहरा है. इसमें तैरने का मज़ा ले सकते हैं.
6. मथुरा म्यूज़ियम
मथुरा म्यूज़ियम लोकप्रिय सरकारी म्यूज़ियम है. इसमें मूर्तियों, मिट्टी के बर्तनों, चित्रों, कलाकृतियों, सिक्कों और लगभग सभी चीज़ों का बड़ा संग्रह है जो मथुरा और उसके इतिहास को परिभाषित कर सकते हैं.
7. स्ट्रीट फ़ूड
गुजराती हिंदू लॉज का लाल पेड़ा, समोसा, कचौरी और कई सारे स्वादिष्ट व्यंजन खा लिए, तो उंगलियां चाटते रह जाएंगे. इसके अलावा छत्ता बाज़ार में भी आप लाजवाब व्यंजनों से अपनी भूख को शांत कर सकते हैं.
8. बृजवासी पेड़ेवाला
मथुरा के आसपास इसकी कई शाखाएं हैं क्योंकि ये मथुरा की प्रसिद्ध मिठाइयों में से एक है. इसलिए अगर मथुरा में है, तो ज़रूर खाएं और अपने दोस्तों के लिए भी ले आएं.
9. तिलक द्वार
तिलक द्वार आपको मथुरा की लोकल लाइफ़ में ले जाने का दरवाज़ा है. इसके अंदर स्थानीय बाज़ार को देखकर आपकी आंखें खुली रह जाएंगी. यहां पर हर तरह का सामान आपको मिल जाएगा.
जय श्री कृष्णा! बोलिए और निकल जाइए मथुरा की सैर पर. Lifestyle से जुड़े और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए क्लिक करें.