प्रेगनेंसी के दौरान बहुत ही एहतियात बरतनी पड़ती है और घर में नानी-दादी हों, तो वो अपने नुस्खे ही बताती रहती हैं. ऐसे मत करो, अरे ऐसे बैठो, पेट पर ज़ोर क्यों दे रही हो, भारी सामान मत उठाना वगैरह, वगैरह. इन नुस्खों और डॉक्टर की दवाइयों के अलावा भी एक चीज़ है, जो प्रेगनेंसी के दौरान ज़रूर करनी चाहिए, वो है योगा. योगा करने से शरीर स्वस्थ रहता है और थकान महसूस नहीं होती है.
अब सवाल उठता है कि कौन-से योगासन करें जाएं, तो जवाब हैं ये 9 योगा आसन और उनके फ़ायदे:




ADVERTISEMENT




ADVERTISEMENT

इसके अलावा प्रेगनेंट महिला को ख़ुश भी रहना बहुत ज़रूरी है इससे बच्चे के स्वास्थय पर अच्छा असर पड़ता है.
Lifestyle से जुड़े और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए क्लिक करें.
Design By: Muskan Baldodia