कितनी ही बार ऐसा होता है जब घर में रखे बरतनों का महीनों तक कोई इस्तेमाल नहीं होता, लेकिन फिर भी ये किचन की शोभा बढ़ाते रहते हैं. मगर जब इस दुनिया में हर चीज़ के साथ जुगाड़ करने वाले लोग हैं, तो फिर इन बरतनों की क्या बिसात. लंदन में भी ऐसे ही एक खुराफ़ाती शख़्स ने एक कारनामा किया है. 

इस व्यक्ति ने घर में पड़े बरतनों का इस्तेमाल करते हुए एक जीती जागती साइकिल ही बना डाली.

इस साइकिल के निर्माण में इस्तेमाल हुई लगभग सभी चीज़ें आपको अपने किचन में मिल जाएंगी. 

फूड डिलीविरी सर्विस Deliveroo ने इस बाइक को लगभग 200 डॉलर में बनाया है.

ये साइकिल एक अनोखे प्रयोग के तौर पर मिसाल है और अब ये दिलचस्प प्रयोग लंदन में भूखे लोगों के लिए मददगार भी साबित हो रहा है.

Source: Acid cow