आगरा और ताजमहल एक दूसरे के पर्यायवाची बन चुके हैं. देश-विदेश से लोग दुनिया के इस सातवें अजूबे को निहारने(क़रीब से देखने) आते हैं. लेकिन आगरा में बस ताजमहल और आगरा का किला ही नहीं है देखने को. यहां पर ऐसी कई जगहें हैं जो आगरा को बेहतरीन पर्यटन स्थल बनाती हैं. इनका भी नाम इतिहास में दर्ज है. आइए जानते हैं आगरा की कुछ ऐसी ही जगहों के बारे में…
1. अकबर का मक़बरा

मुग़ल बादशाह अकबर का ये मक़बरा संगमरमर और लाल बलुआ पत्थर से बना है और 119 एकड़ में फैला है. इसे बनवाने में 8 साल लगे थे. इसे उनके बेटे जहांगीर ने बनवाया था.
2. मरियम उज़-ज़मानी महल

मरियम मुग़ल बादशाह अकबर की पहली राजपूत पत्नी थी. जहांगीर उर्फ़ सलीम उनके ही बेटे थे. अपनी मां की मृत्यु के बाद उन्होंने इस महल को उनकी याद में बनवाया था.
3. मुसम्मन बुर्ज

आगरा के किले में बना ये एक छोटा सा महल है जौ अष्टभुज आकार का है. इसे 17वीं शताब्दी में शाहजहां ने बनवाया था. पता: आगरा किला, रकाबगंज.
4. गुरु का ताल

ये आगरा के सिंकदरा रेलवे स्टेशन के पास बना एक ऐतिहासिक गुरुद्वारा है. सिखों के इस तीर्थस्थल को 1970 में बाबा साधू सिंह जी ने बनवाया था. कहते हैं कि इसके ताल में ही सिखों के गुरु गुरु तेगबहादुर सिंह ने ख़ुद को मुग़ल बादशाह औरंगज़ेब के हवाले किया था.
5. राम बाग

इसे आराम बाग और बाग-ए-गुल अफ़सान के नाम से भी जाना जाता है. इसे 1528 में मुग़ल बादशाह अकबर ने बनवाया था. ये बाग एक नहर की मदद से चार भागों में बंटा हैं.
6. मोती मस्जिद

मोती मस्जिद अपनी बेहतरीन वास्तुकला के लिए फ़ेमस है. इसे मुग़ल बादशाह शाहजहां ने बनवाया था. ये यमुना नदी के किनारे बनी है.
7. जोधाबाई का महल

इसे जोधाबाई का रौज़ा भी कहा जाता है. ये आगरा के किले से 6 किलोमीटर की दूरी पर है. इसकी वास्तुकला इंडो-मुग़ल शैली की है. मुग़ल बादशाह अकबर ने इसे रानी जोधाबाई के लिए बनवाया था.
8. मेहताब बाग

ताजमहल के उत्तर में ये बाग यमुना नदी के किनारे बना है. इसके बीच में बने ताल में चांदनी रात में आप ताज का दीदार कर सकते हैं. इसे मुग़ल सम्राट बाबर ने 1631-1635 के बीच में बनवाया था.