कुछ लोगों की आंखें बहुत तेज़ होती हैं. वो फ़िल्म में कहा था न, ‘बाज़ की नज़र पर संदेह नहीं करते.’
कुछ लोगों का Perfect Vision होता है, पूरे 20/20 और कुछ लोगों का काफ़ी कमज़ोर.
क्या आपको भी ट्रैफ़िक लाइट्स ऐसी दिखती हैं?

तो इस ट्वीट के अनुसार, आप Astigmatism से ग्रसित हैं. ये एक Refractive Condition है, जो Cornea (आंख का Lens) के Mismatched Curves के कारण होता है. Normal Eye का Cornea पूरा गोल होता है जबकि Astigmatism से ग्रसित आंख का Cornea, अंडाकार होता है.

Mismatched Curves के कारण लाइट रेज ढंग से Bend नहीं होती जिस वजह से धुंधली तस्वीर दिखती है.
Astigmatism से ग्रसित व्यक्तियों को आंखों में दर्द, सिरदर्द, रात में ढंग से दिखाई न देना आदि समस्याएं भी होती हैं. कुछ लोगों को जन्म से ही Astigmatism होता है और Eye Test के दौरान ही इसका पता चलता है.
Astigmatism से आराम पाने का तरीका हैं, चश्मे, Contact Lens, Refractive Surgery आदि.

ट्वीट के बाद लोगों ने कुछ यूं रिएक्ट किया:

ADVERTISEMENT




ADVERTISEMENT


आपके लिए टॉप स्टोरीज़