ख़ुद की ख़ूबसूरती में चार की जगह आठ चांद लगाने के लिए हम अलग-अलग तरीके आज़माते हैं. बदलते दौर के साथ फ़ैशन के Trends में भी काफ़ी सारे बदलाव आए हैं.
आलम ये है कि अब लोग ख़ुद को Extra Fashionable दिखाने के लिए Nose Hair Extension से लेकर Pizza के रंगों में बालों को रंगवा रहे हैं.

हेयर कलर करवाने वालों के लिए एक बुरी ख़बर है.
Professor Kefah Mokbel के अनुसार, हेयर कलर करवाने वाली महिलाओं में Breast Cancer होने की संभावना 14 प्रतिशत ज़्यादा है.
Professor Kefah के अनुसार, किसी भी महिला को साल में 5 बार से ज़्यादा हेयर कलर नहीं करवाना चाहिए.

Professor Kefah ने कहा,
महिलाओं को नैचुरल Ingredients वाले हेयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना चाहिए. ऐसे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना चाहिए जिसमें मेंहदी, चुकंदर आदि चीज़ें हो.
Professor Kefah ने चिंता ज़ाहिर करते हुए कहा कि अकसर कंपनियां अपने विज्ञापनों में हर 4-6 हफ़्तों में बालों को कलर करने की सलाह देती है जो कि स्वास्थ्य के लिए काफ़ी हानिकारक है.

Professor Kefah ने ये भी कहा कि इस मामले में अभी और शोध बाकि है लेकिन उन्होंने महिलाओं को हेयर कलरिंग में सख़्त एहतियात बरतने की सलाह दी.
Finnish Cancer Registry की Sanna Heikkinen ने बताया,
हमने अपने शोध में पाया है कि Breast Cancer और हेयर कलर के बीच कुछ तो कनेक्शन ज़रूर है.
हमारी भी आपसे यही गुज़ारिश है कि फ़ैशन के लिए स्वास्थ्य से समझौता ना करें.