18+ Museums In World: बीते कुछ दशकों में लोगों की सोच में काफ़ी परिवर्तन देखने को मिला है. लेकिन आज भी जब बात सेक्स एजुकेशन की आती है, तो उस पर हमारे देश में खुलकर बात करना अभी भी काफ़ी जगहों पर टैबू माना जाता है. लेकिन दुनियाभर में ऐसे कई म्यूज़ियम हैं, जहां 18 वर्ष की आयु और उससे ज़्यादा उम्र के व्यक्तियों के लोगों को सेक्स एजुकेशन के बारे में खुलकर जानकारी दी जाती है. यहां की कलाकारी भी अद्भुत है, जो आपको आश्चर्य में डाल देगी.

आइए आपको विश्व के इन्हीं म्यूज़ियम के बारे में डीटेल में बताते हैं.

1. रेड लाइट सीक्रेट म्यूज़ियम (एम्स्टर्डम)

एम्स्टर्डम में स्थित ये म्यूज़ियम दुनिया का एकमात्र ऐसा म्यूज़ियम है, जिसकी थीम प्रॉस्टिट्यूशन (वेश्यावृति) पर आधारित है. ये सेक्स वर्कर्स के लिए डेडिकेटेड है. यहां जाकर आपका म्यूज़ियम के बारे में नज़रिया बिल्कुल बदल जाएगा.

18+ Museums In World
tours-tickets

ये भी पढ़ें: ये हैं भारत के 15 अनोखे म्यूज़ियम, जिन्हें आप देखना बिलकुल भी मिस नहीं करना चाहेंगे

2. हैरी महोनी का एरॉटिक हेरिटेज म्यूजियम (लॉस वेगास)

इस म्यूज़ियम के फाउंडर हैरी मोहने हैं. इसमें एक लॉबी भी है, जो कई रिटेल आइटम्स की बिक्री भी करती है और सेक्स एजुकेशन और आर्ट की दुनिया में मीट और ग्रीट आयोजित करती है. ये संग्रहालय 24,000 वर्ग फुट क्षेत्र में फैला हुआ है. 

forbes

3. वेनस्टेम्पेल (एम्स्टर्डम)

इस म्यूज़ियम को सेक्स म्यूज़ियम और वीनस टेंपल भी कहा जाता है. इसे 1985 में खोला गया था. संग्रहालय में चित्रों, रिकॉर्डिंग, फोटो, पेंटिंग और कलाकृतियों का एक व्यापक संग्रह है, जो आगंतुकों को पूरे युग में मानव कामुकता के विकास का पता लगाने की अनुमति देता है.

culturalheritageonline

4. सेक्स मशीन म्यूज़ियम (प्राग)

प्राग में ये जाने के लिए नंबर 1 जगह है. यहां पर सेक्स डिवाइसेज़ का कलेक्शन है. ये एकमात्र ऐसा म्यूज़ियम है, जो सेक्स मशीन के लिए डेडिकेटेड है. तीन मंजिला संग्रहालय में लगभग 200 गैजेट्स का संग्रह है, जिनमें से कई बेहतर समझ के लिए लचीली डमी के साथ हैं. इनमें से कुछ गैजेट्स 16वीं शताब्दी में बने थे. इसकी आर्ट गैलरी में ह्यूमन की सेक्सुअलिटी से संबंधित तस्वीरों का कलेक्शन है.

sexmachinesmuseum

ये भी पढ़ें: एक अनोखा म्यूज़ियम, जहां आप फ़ेमस पेंटिंग्स के अंदर जाकर उस पल, उस जगह को फ़ील कर सकते हैं

5. राष्ट्रीय पुरातत्व म्यूज़ियम (इटली)

इस जगह में कई संस्कृतियों और कई समय की कामुक और यौन कलाओं को दिखाया गया है. इस म्यूज़ियम के मुताबिक, यहां की कुछ वस्तुओं को सेंसर भी किया गया था.

getyourguide

6. Tochka जी (मास्को)

ये म्यूज़ियम साल 2011 में खुला था. यहां पर कुछ ऐसे चित्र हैं, जो ह्युमन सेक्सुअलिटी को दर्शाते हैं. यहां आपको एक बार ज़रूर जाना चाहिए.

yandex

इन सभी म्यूज़ियम में एक बार जाना तो बनता है.