Affordable Indian Tequila Brands : पूरे हफ्ते काम की डेडलाइंस निपटाने के बाद, वीकेंड्स पर अल्कोहोल लवर्स के लिए टकीला (Tequila) के शॉट्स एनर्जी बूस्टर की तरह काम करते हैं. चाहें आपको अपने गले की प्यास बुझानी हो या काम से राहत पानी हो, कोई भी बहाना टकीला की एक बोतल खोलने के लिए ठीक है. आप नींबू के कुछ शॉट्स के साथ इसका आनंद ले सकते हैं या यदि आप इसे पसंद करते हैं तो आप इसे ऐसे भी पी सकते हैं. हालांकि, ये बात हम सभी जानते हैं कि टकीला की एक बोतल काफ़ी महंगी आती है. यहीं नहीं, आम इंसान तो क्या अल्कोहोल लवर्स भी इसे ख़रीदने से पहले जेब ढीली करने के बारे में सौ बार सोचते हैं.

यहां हम आपको बताने जा रहे हैं, भारत की कुछ टकीला ब्रांड्स, जो आपको सस्ते दामों में मिल जाएंगी और आपकी जेब पर भी कुछ ख़ास लोड नहीं डालेंगी.

1- ब्लू हेड ब्लांको (Blue Head Blanco)

अगर आप टकीला का मीठा और फ्रूटी टेस्ट पसंद करते हैं, तो आपको ब्लू हेड ब्लांको ज़रूर ट्राई करनी चाहिए. ये ब्रांड उन लोगों के लिए बढ़िया ऑप्शन है, जो टकीला को पहली बार ट्राई करना चाहते हैं. यह मेक्सिको में नीले एग्वेव पौधे से बना है और स्वाद आपको मैक्सिकन परिदृश्य के हिस्से की तरह महसूस कराएगा. इस टकीला की तीखी और जटिल सुगंध आपके ड्रिंक ख़त्म करने के बाद कुछ और घूंट लेने के लिए आपको लुभाएगी. इसमें 40 प्रतिशत अल्कोहोल है. इसकी 750 ML की बोतल आपको 3,021 रुपए में मिल जाएगी.

Affordable Indian Tequila Brands

ये भी पढ़ें : घर में शराब की बोतलें रखी हैं? तो जान लो भारत के इन 14 राज्यों में क्या है शराब स्टोर करने की लिमिट

2- पिएड्रा अजुल रेपोसाडो (Piedra Azul Reposado)

अगर हम आपको ये कहें कि एक टकीला ब्रांड जिसका रिच और स्वीट फ्लेवर है और वो आपकी जेब पर बिल्कुल भारी नहीं पड़ेगी, तो क्या आप इस बात को मानेंगे? जी हां, हम बात कर रहे हैं पिएड्रा अजुल रेपोसाडो की, जिसका टेस्ट हेवेनली है और भारतीय मार्किट में ये अवेलेबल है. जब आप इस ड्रिंक का एक घूंट लेंगे, तो आपको वनीला और कैरामेल के साथ शहद का टेस्ट आएगा. इसमें 40 प्रतिशत अल्कोहोल है. इसकी 750 ML की बोतल आपको 1200 रुपए में मिल जाएगी.

3. जोस कूएर्वो (Jose Cuervo)

आपको हमेशा अच्छी क्वालिटी वाली शराब पर बहुत अधिक खर्च करने की ज़रूरत नहीं है, ख़ासकर जब टकीला की बात आती है. जोस कूएर्वो एक ऐसी टकीला है, जो सस्ती है और अपने टेस्ट के साथ भी कंप्रोमाइज़ नहीं करती है. इसका वेरिएंट रेपोसाडो और यंग टकीला का मिक्सचर है. इसका कलर लाइट गोल्ड होता है और अगावे की मीठी ख़ुशबू है. इसका सिल्वर वेरिएंट एक डबल डिस्टिलेशन वाली स्पिरिट है, जिसका क्लियर और क्लीन टेस्ट है. इसमें 38-40 प्रतिशत अल्कोहोल है. इसकी रेपोसाडो की 750 ML की बोतल आपको 4,438 रुपए में मिल जाएगी. वहीं, इसका सिल्वर वेरिएंट 3,575 रुपए का है.

4. XXX सिग्लो ट्रेंटा टकीला (XXX Siglo Treinta Tequila)

क्या आप अल्कोहोल के मज़बूत टेस्ट के फैन हैं? अगर ऐसा है, तो आपको XXX सिग्लो ट्रेंटा टकीला ब्रांड ट्राई करनी चाहिए. इसकी फ्लेवर से भरी जर्नी इसकी बोतल खोलते ही शुरू हो जाती है. इसकी ब्लू अगेव की नेचुरल ख़ुशबू आपको इसे ट्राई करने पर मज़बूर कर देगी. ये ट्रेडिशनल तरीक़ों से बनाई जाती है और अच्छे से बैलेंस है. ये बिना किसी जलन के आपके मुंह में आग जैसा टेस्ट देगी. इसमें 40 प्रतिशत अल्कोहोल है. इसकी 750 ML की बोतल आपको 2,400 रुपए में मिल जाएगी.

5. EI एगेव ब्लांको (El Agave Blanco)

भारत में एक और सस्ती टकीला ब्रांड EI एगेव ब्लांको है, जो मेक्सिको से है. इसकी प्रोसेस में तीन लेयर का डिस्टिलेशन शामिल है और इसकी रोस्टिंग मिटटी के बर्तनों में की जाती है, जिससे इसका टेस्ट स्मूथ और क्लियर आता है. इसके टेस्ट में हर्बल नोट्स एन्जॉय करने के दौरान आपको खट्टा, काली मिर्च और मसालेदार स्वाद मिलेगा. इसमें 40 प्रतिशत अल्कोहोल है. इसकी 750 ML की बोतल आपको 1600 रुपए में मिल जाएगी.

6. डेसमोंडजी टकीला (DesmondJi Tequila)

हम ये बात जानते हैं कि टकीला को मेक्सिको में ही बनाया जाता है. लेकिन हम भारतीय जुगाड़ के लिए जाने जाते हैं, ख़ासतौर पर जब बात पैसे और शराब की आती है. डेसमोंडजी टकीला एक प्रीमियम मेड इन इंडिया ब्रांड है, जिसका टेस्ट ओरिजिनल टकीला ब्रांड के जैसा ही है, क्योंकि ये मैच्योर हो चुके एगेव पौधों से बनाई जाती है. ये देश की पहली माइक्रो-डिस्टिलरी में बनाई जाती है, जो आंध्र प्रदेश में स्थित है. इसमें 37.5 प्रतिशत अल्कोहोल है. इसकी 100 प्रतिशत एगेव की 750 ML की बोतल आपको 1980 रुपए में मिल जाएगी. वहीं, ब्लू कुराकाओ और मार्गरीटा की बोतल क्रमशः 1552 और 1474 रुपए की हैं.

ये भी पढ़ें : देश-दुनिया में शराब पीने से जुड़े वो अजीबो-ग़रीब 10 क़ानून, जो आपको बिन पिए टल्ली कर देंगे

7. मोंटेजिमा रेपोसाडो (Montejima Reposado)

इस टकीला ब्रांड का रिच फ्लेवर और इसकी क्वालिटी इसको पिछले कई सालों से भारतीयों का फ़ेवरेट बनाती है. मोंटेजिमा रेपोसाडो को अपना यूनीक फ्लेवर और कलर इसे स्टोर करने वाली लकड़ी के प्रकार से मिलता है. हर घूंट में आपको इस ड्रिंक का फ्रूटी और वनीला फ्लेवर मिलेगा. अपने टेस्ट की तरह इसकी पैकेजिंग भी यूनीक है, जो बिल्कुल परफ्यूम की बोतल की तरह लगती है. इसमें 40 प्रतिशत अल्कोहोल है. इसकी 750 ML की बोतल आपको 3,230 रुपए में मिल जाएगी.