यूपी का आगरा शहर सिर्फ़ ताजमहल ही नहीं, बल्कि नमकीन और मिठाईयों के लिये भी काफ़ी प्रसिद्ध है. आगरावासी और पर्यटक यहां की चटपटी नमकीन का स्वाद लेना नहीं भूलते. आगरा की नमकीन की बात ही अलग है. यहां की चटपटी नमकीन का टेस्ट ‘एक बार खाए रहा न जाए’ वाली फ़ील देती हैं. अगर आप पर्यटक हैं तो आपको ये पता होना चाहिये कि शहर में स्वादिष्ट और फ़ेमस नमकीन कहां मिलती हैं. अगर आपको इसकी जानकारी नहीं भी है तो कोई बात नहीं. हम हैं न बताने के लिए.

तो चलिये जानते हैं कि आगरा में आप कहां से ख़रीद सकते हैं फ़ेमस और चटपटी नमकीन- 

1. गोपालदास 

‘गोपालदास’ मिठाई व नमकीन के लिये आगरा में काफ़ी मशहूर हैं. इस दुकान की दालमोट खाने के बाद आप हमेशा इसका गुणगान करेंगे. अगर आपने यहां की नमकीन घर आने वाले मेहमानों को खिला दी तो समझो महीने में आपके घर के चक्कर 3 चक्कर ज़रूर लगाएंगे. 

justdial

2. श्री दाऊजी मिष्ठान भंडार 

आगरा में स्नैक्स और दालमोट के लिये ‘श्री दाऊजी मिष्ठान भंडार’ काफ़ी प्रसिद्ध है. आगरा निवासी तो यहां जाते ही रहते हैं, अगर आप पर्यटक हैं तो यहां जाना कतई न भूलें. 

justdial

3. पंछी पेठा 

आगरा में वैसे तो ‘पंछी पेठा’ के नाम से कई दुकानें मिल जाएंगी, लेकिन असली पंछी पेठा की दुकान कौन सी है इसके लिए आपको शहर के लोगों से जानकारी मिल जाएगी. पंछी पेठा आगरा में मशहूर नाम बन चुका है. 

indiamart

4. अरना फू़ड्स 

आगरा में ‘अरना फू़ड्स’ नाम की इस फ़ेमस दुकान पर आपको नमकीन की कई वैरायटी मिलेंगी. रोस्टेड नमकीन से लेकर कश्मीरी नमकीन तक के लिये ये शॉप काफ़ी फ़ेमस है . 

justdial

5. भीमसैन बैजनाथ दालमोठ स्टोर 

भीमसैन बैजनाथ दालमोठ स्टोर आगरा शहर में नमकीन की फ़ेमस दुकानों में से एक है. यहां से आप ‘आलू भुजिया’, ‘मूंगदाल’ और ‘सेव’ ख़रीद कर सकते हैं. टेस्ट तो पूछिए ही मत, बस ख़रीद डालिए. 

dishesguru

आप में से जिस-जिसने आगरा की फ़ेमस नमकीन खाई हैं, वो कमेंट बॉक्स में अपने उच्च विचार प्रकट कर सकते हैं.