सोचो एक सुबह आप सोकर उठते हैं और आपके हाथों में इटली का एयरटिकट होता है. वो भी 1-2 दिन के लिये नहीं, बल्कि पूरे तीन महीने के लिये. वैसे एक राज़ की बात बताऊं, आपका ये सपना हकीक़त में बदल सकता है. यही नहीं, इसके साथ ही आपको पास्ता खाने को भी मिलेगा.
मतलब दुनिया की बेस्ट जगह और वहां का पास्ता = बेहतरीन एक्सपीरियंस
इटली की ख़ूबसूरती को नज़दीक से देखना, घूमना-फिरना और नई-नई चीजों का लुत्फ़ लेना, सोच कर ही मज़ा आ गया. ख़ास बात ये है कि ये सब आपको बिल्कुल मुफ़्त दिया जा रहा है. कैसे?
दरअसल, Airbnb, Wonder Grottole के साथ मिल कर Sabbatical Program के तहत एक प्रतियोगिता का आयोजन कर रहा है, जिसे जीतने वाले 4 लोगों को इटली के Grottole में गर्मी के 3 महीने बिताने का मौका मिलेगा. बड़ी बात ये है कि Southern इटली के Matera में स्थित Grottole में आप तीन महीने किसी अजनबी की तरह नहीं, बल्कि वहां के स्थानीय निवासी बन कर रहेंगे.
इस दौरान आप 10वीं शताब्दी के महल, रोलिंग घाटियां और जैतून के पेड़ों के साथ-साथ, वो Caves घूम सकते हैं, जहां शराब का उत्पादन होता है. इसके अलावा विनर्स को एक महीने की ट्रेनिंग दी जाएगी, जिससे वो वहां के लोगों का रहन-सहन सीख सकें. साथ ही इटली में किस तरह से पास्ता बनाया जाता है, ये भी सिखाया जाएगा. ये सारी चीज़ें सीखने के बाद आपको वहां आने वाले Visitors की देख-रेख करने का मौका भी मिलेगा और आप उन्हें वो सब सिखाएंगे, जो आपने सीखा है.
Grottole आने वाले Visitors को रहने के लिये ऐसी जगह दी जाएगी, जहां किसी तरह का शोर-शराबा या प्रदूषण की समस्या न हो. वहीं अच्छे भोजन के साथ-साथ शानदार तरीके से उनका स्वागत किया जाएगा.
भाई देखो, बिना पैसों के जन्नत जैसी जगह घूमने का मौका मिल रहा. मेरे ख़्याल से ये सुनहरा मौका हाथ से नहीं देना चाहिए. प्रतियोगिता में हिस्सा लेने की आख़िरी तारीख़ 17 फ़रवरी है और समय 11:59PM (यूरोपियन टाइम) है. बस सोच क्या रहे हो, जाओ… जाओ घूम कर आओ.
Source : 9gag