Ajith Kumar Luxury Lifestyle: तमिल सिनेमा में एक्टर अजीत कुमार (Ajith Kumar) एक बड़ा नाम हैं. उन्होंने अपने फ़िल्मी करियर में अब तक 60 से भी ज़्यादा फ़िल्मों में काम किया है. एक ज़माने में बतौर कार रेसर देश के अलग-अलग हिस्सों में कार रेसिंग कॉम्पटीशन में भाग लेने वाले अजीत ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट की थी. बतौर लीड एक्टर उनकी पहली फ़िल्म साल 1993 में रिलीज़ हुई ‘Amaravathi’ थी. साउथ फ़िल्मों के अलावा अजीत ने हिंदी फ़िल्म ‘इंग्लिश विंग्लिश’ में भी काम किया था.
अजीत कुमार की गिनती तमिल सिनेमा के सबसे ज़्यादा फ़ीस लेने वाले एक्टर्स में की जाती है. तो चलिए आइए इस स्टार की एक बार लग्ज़री लाइफ़स्टाइल (Ajith Kumar Luxury Lifestyle) पर नज़र डाल लेते हैं.
अजीत कुमार का घर
अजीत कुमार अपनी पत्नी शालिनी और दो बच्चों के साथ साउथ चेन्नई के तिरुवानमियूर में रहते हैं. अजीत कुमार का पूरा घर सफ़ेद कलर से पेंट है. इसके साथ ही उनके घर के आसपास काफ़ी ग्रीनरी है. ये बाहर से देखने में भले ही काफ़ी सिंपल लगे, लेकिन अंदर इसका डिज़ाइन मॉडर्न थीम पर रखा गया है. उनके घर में एंट्री लेते ही आपको काफ़ी रॉयल फ़ील आएगी. एक रिपोर्ट के मुताबिक, उनके घर की क़ीमत 10-12 करोड़ रुपये है.
Ajith Kumar Luxury Lifestyle
ये भी पढ़ें: 410 करोड़ की नेटवर्थ, शानदार बंगला, साउथ एक्टर थलापति विजय की लाइफ़ राजा-महाराजाओं से कम नहीं है
अजीत कुमार का कार कलेक्शन
अजीत कुमार कार रेसर रह चुके हैं. इसलिए उन्हें महंगी-महंगी कार्स का बहुत शौक है. उनके पास फ़रारी 458 इटालिया (Ferrari 458 Italia) सुपरकार है, जिसकी क़ीमत क़रीब 5 करोड़ रुपये है. इसके अलावा उनके पास लग्ज़री सेडान बीएमडब्ल्यू 740 एलआई (80 लाख), वॉल्वो एक्ससी 90 (1 करोड़ रुपये), मर्सिडीज़ बेंज 350 जीएलएस (1.3 करोड़), लैंड रोवर डिस्कवरी (60 लाख), हौंडा एकॉर्ड (30 लाख) और टोयोटा इनोवा (20 लाख) कार हैं.
अजीत कुमार की बाइक्स कलेक्शन
ऑटोमोबाइल्स के शौकीन अजीत कुमार के गैराज में बीएमडब्ल्यू की दो सुपर बाइक्स हैं, जिनमें BMW S1000RR की क़ीमत 24 लाख रुपये और बीएमडब्ल्यू के 1300 एस (BMW K1300 S) की क़ीमत 21.8 लाख रुपये है. इसके अलावा उनके पास कावासाकी निंजा जेडएक्स 14आर (19.89 लाख) और अप्रिलिया कैपोनॉर्ड 1200 (20 लाख) भी है.
अजीत कुमार की मूवी फ़ीस
रिपोर्ट के मुताबिक, अजीत कुमार एक मूवी के लिए 35-40 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं. वहीं, उनकी ब्रांड एंडोर्समेंट फ़ीस 3 करोड़ के क़रीब है. वो ‘नेस्केफ़े‘ और ‘कोका कोला‘ जैसी ब्रांड्स के ब्रांड एम्बेसडर भी रह चुके हैं.
ये भी पढ़ें: जूनियर NTR का 25 करोड़ का बंगला किसी आलीशान महल से कम नहीं है, इन 18 फ़ोटोज़ में टूर कर लीजिये
अजीत कुमार की नेट वर्थ
तमिल सुपरस्टार अजित कुमार की गिनती सबसे ज़्यादा फ़ीस लेने वाले एक्टर्स में की जाती है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, उनकी नेट वर्थ कुल 350 करोड़ रुपये है. इसके अलावा वो ‘फ़ोर्ब्स इंडिया सेलेब्रिटी 100’ लिस्ट में भी तीन बार अपनी जगह बना चुके हैं.
बेहद रॉयल लाइफ़ जीते हैं अजीत कुमार.