Alia Bhatt Office Tour: साल 2022 की शुरुआत से ही बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) सुर्ख़ियों का ट्रेंडिंग टॉपिक बनी हुई हैं. पहले उन्होंने अपनी फ़िल्म ‘ब्रह्मास्त्र’, ‘गंगूबाई काठियावाड़ी‘ और ‘RRR‘ से सारी लाइमलाइट चुरा ली. इसके बाद मौजूदा समय में वो एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) से अपनी शादी के चलते ट्रेंडिंग चार्ट्स में टॉप पर हैं. अपनी शादी के अलावा एक्ट्रेस के पास और कई सारे प्रोजेक्ट्स पाइपलाइन में हैं. वो इस साल शाहरुख़ ख़ान के प्रोडक्शन हाउस ‘रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट‘ के साथ अपनी पहली फ़िल्म ‘डार्लिंग‘ भी प्रोड्यूस कर रही हैं. ये बात बेहद कम ही लोग जानते होंगे कि साल 2020 में एक्ट्रेस ने अपना ‘Eternal Sunshine‘ नाम के प्रोडक्शन हाउस की शुरुआत की थी. उनका ऑफ़िस मुंबई के जुहू में स्थित है. 

उनका ये ऑफ़िस काफ़ी एस्थेटिक है. तो चलिए बिना देर करते हुए आपको आलिया भट्ट के शानदार ऑफ़िस का टूर (Alia Bhatt Office Tour) करा देते हैं.    

Alia Bhatt Office Tour

1. आलिया भट्ट का ऑफ़िस 2.800 स्क्वायर फ़ीट में फ़ैला हुआ है और इसे इंटीरियर डिज़ाइनर रुपिन सूचक ने डिज़ाइन किया है.

vogue

2. एक्ट्रेस के प्रोडक्शन बैनर का नाम उनकी फ़ेवरेट मूवी ‘Eternal Sunshine Of The Spotless Mind’ से इंस्पायर्ड है.

vogue

ये भी पढ़ें: 32 करोड़ का फ़्लैट और 1.37 करोड़ की गाड़ी, वो 5 चीज़ें जिस पर आलिया भट्ट ने ख़र्च किए करोड़ों

3. उनके ऑफ़िस की जगह की थीम उनके घर से मिलती-जुलती है और ये उन्हें उनके व्यक्तित्व के विस्तार होने का फ़ील कराती है.  

vogue

4. आलिया भट्ट का ऑफ़िस विंटेज और मॉडर्न वर्ज़न के एस्थेटिक का कॉम्बिनेशन है.

vogue

5. इसमें इंग्लिश स्टाइल किचन, जिम, वैनिटी स्पेस और बहुत कुछ है.

vogue

6. आलिया भट्ट के ऑफ़िस की एंट्रेंस कलरफ़ुल और नैचुरल वाइब देती हैं.

vogue

7. उनके मीटिंग एरिया में एंट्रेंस के जैसे ही फ्लोरिंग है. ये एक्ट्रेस के ऑफ़िस का मेन पॉइंट है. इसमें ब्लश पिंक, पेल येलो और टील कलर्स आपको पूरी स्पेस में दिखेंगे. एक कोने में लंबी कांफ्रेंस टेबल है, जो कुर्सियों से घिरी हुई है.

vogue

8. इस रूम के दो कोनों में आप आलिया भट्ट को मिले हुए अवार्ड्स का कलेक्शन भी देख सकते हैं. 

vogue

9. इस ऑफ़िस में वो स्पेस भी है, जहां वो मीटिंग और इवेंट्स के लिए तैयार हो सकती हैं. इस रूम में काफ़ी प्लेफ़ुल वाइब है, जो एक्ट्रेस की पर्सनैलिटी को मैच करती है. इसमें एक गोल मिरर, विंटेज कैमरा, ट्राईपॉड भी रखी हुई देखी जा सकती हैं.

vogue

10. उनके ऑफ़िस के किचन में आपको इंग्लिश होम का फ़ील आएगा. इसमें बोल्ड रेड और व्हाइट टाइल्स लगे हुए हैं. ये टाइल्स स्पेन से स्पेशली मंगवाए गए हैं. 

vogue

ये भी पढ़ें: घर बैठे-बैठे बोर हो रहे हो, तो चलो इन 25 फ़ोटोज़ और वीडियो के ज़रिये आलिया के घर का टूर करते हैं

11. आलिया के ऑफ़िस के बालकनी एरिया में सी ब्लू कलर की फ्लोरिंग है. एक कोने में झूला ही और बाकी एरिया को पेड़-पौधों से सजाया गया है. 

vogue

12. उन्होंने अपने ऑफ़िस के बाथरूम को भी मिनिमल टच दिया है. 

vogue

13. आलिया भट्ट ने इस ऑफ़िस को बनवाने के लिए 2 करोड़ रुपये का बड़ा अमाउंट ख़र्च किया है. 

बेहद ख़ूबसूरत है आलिया का ऑफ़िस.