Introverts अक्सर ऐसा कहते हैं कि उन्हें किसी वीरान सी जगह पर एक घर मिल जाए, तो वो उनके लिए किसी सपने जैसा होगा. किसे पता था कि ये सपना नहीं बल्कि इस धरती पर वास्तव में एक ऐसा घर है जो दुनिया की एकदम वीरान जगह पर स्थित है.   

आइसलैंड के दक्षिण में एक छोटे से द्वीप, Elliðaey पर स्थित ये घर पूरी दुनिया से अलहदा है. चारों तरफ़ से पानी से घिरे इस द्वीप पर अकेला घर है.  

एक रिपोर्ट के अनुसार, 18वीं और 19वीं शताब्दी के बीच यहां पर थोड़ी बहुत आबादी रहती थी मगर 1930’s के दौरान उन परिवारों ने भी द्वीप को छोड़कर शहर में रहने का फ़ैसला किया. 

तब से ये द्वीप बिलकुल खाली पड़ा हुआ है और उसमें बचे इस एक मात्र घर को लेकर कई सारी बातें हुई हैं.  

instagram

किसी का कहना था कि ये घर किसी लाखपति ने बनवाया है जो Zombie Apocalypse के दौरान यहां आकर अपनी जान बचा सके.   

एक अन्य कहानी के अनुसार यह घर किसी कट्टर धार्मिक व्यक्ति का है.  

instagram

मगर वास्तविकता इन सब से बहुत ही अलग है. यह घर वास्तव में किसी का घर नहीं है. यह शिकार के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला एक घर है यानी Hunting Lodge. जिसको ख़ुद Elliðaey हंटिंग एसोसिएशन ने 1950 में बनवाया था. दरअसल, इस वीरान द्वीप पर Puffin नामक एक समुद्री पक्षी की बड़ी आबादी रहती है. जिस चक्कर में शिकारी अक्सर यहां आया करते हैं.  

ख़ैर, ये तो गई इस खाली घर की कुत्थी सुलझ. आप का इस घर के बारे में क्या ख़्याल है?