दुनियाभर में बहुत ऐसी ख़ूबसूरत चीज़ें हैं, जिन्हें देखने के बाद आंखों पर विश्वास नहीं होता. इन्हीं चंद ख़ूबसूरत और अविश्वनीय चीज़ों में कुछ अद्भुत पुल भी हैं. इन पुलों को देख कर ऐसा लगता है, जैसे इन्हें देखते ही जाओ. मतलब इनकी ख़ूबसूरती और कलाकारी पर जितना लिखा जाये, उतना कम है.
आइये इस बार इन अनोखे पुल पर नज़र डालते हैं:
1. गोल्डन ब्रिज, वियतनाम
इस पुल को 1,400 मीटर की ऊंचाई पर बनाया गया है, जो करीब 150 मीटर लंबा भी है. दो हाथों पर बनाये गये इस पुल को देख कर एक बार किसी भी सांस हलक में आ जाये. वैसे, जो भी है बहुत ही शानदार है.
2. लैंगकावी स्काई ब्रिज, मलेशिया
पहाड़ों के ऊपर बने इस ब्रिज की चौड़ाई 2,300 फ़ीट है. इस पुल से आप मलेशिया की ख़ूबसूरती निहार सकते हैं और हां इस पर सिर्फ़ पैदल ही चला जा सकता है.
3. हेलिक्स ब्रिज, सिंगापुर
इस ब्रिज का डिज़ाइन DNA से Inspire है और ये नदी के ऊपर बना हुआ है. रात में रंग-बिरंगी रौशनी से जगमगाते हुए इस पुल की ख़ूबसूरती देखते ही बनती है.
4. सिदुहे रिवर ब्रिज, चीन
चीन का सिदुहे रिवर ब्रिज दुनिया के सबसे ऊंचे पुलों में आता है और ये बेहद सुंदर भी है.
5. हांगकांग-झुहाई एंड मकाऊ ब्रिज, चीन
ये समुद्र पर बना दुनिया का छठा सबसे लंबा पुल है. इसे बनाने के लिये 4 लाख टीन का यूज़ किया गया है, जो रिक्टर पैमाने पर 8 की तीव्रता वाले भूकंप को झेलने की क्षमता रखता है.
6. रॉयल जॉर्ज सस्पेंसन ब्रिज, कोलाराडो
रॉयल जॉर्ज सस्पेंसन ब्रिज अमेरिका सबसे ऊंचा सस्पेंशन ब्रिज माना जाता है.
7. एशिमा शाशी ब्रिज, जापान
ये पुल मैत्स्यु और कासाईमेनिटो शहरों को जोड़ता है, जिसकी ढलान ख़ास होने के साथ-साथ ख़तरनाक भी है.
8. गोल्डन गेट ब्रिज – सैन फ़्रांसिस्को
गोल्डन गेट ब्रिज दुनियाभर में अपनी एक ख़ास पहचान बनाये हुए है. कमाल की बात ये है कि जिस दिन इसका उद्धाघटन किया था, उस दिन 200,000 लोग इस पर से निकले थे.
हैं न ख़ूबसूरत!
Lifestyle के और आर्टिकल पढ़ने के लिये क्लिक करें.