कहते हैं बिज़नेस की सफ़लता उसकी मार्केटिंग पर निर्भर करती है, इसीलिये बड़े-बड़े उद्योगपति अपने प्रो़डेक्ट्स के प्रचार में पूरी ताकत झोंक देते हैं. आज कल ऐसे ही एक बिज़नेसमैन की मार्केटिंग लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई. यही नहीं, इस शख़्स की मार्केटिंग स्टाइल देश के जाने-माने उद्योगपित और महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा को इतना पसंद आई कि वो इसके कायल हो गये.

इस महीने की शुरूआत में आनंद महिंद्रा ने अपने ट्टिटर अकाउंट पर एक व्यक्ति की तस्वीर साझा कर, लोगों से उसकी जानकारी जुटाने में मदद मांगी. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर कौन है वो इंसान, जिसकी बिज़नेस स्ट्रेटेजी ने देश के इतने बड़े उद्योगपित को उसका फ़ैन बना दिया. मन में ये सवाल आना वाज़िब है, क्योंकि ये शख़्स छोटे-बड़े हर व्यक्ति के लिये बहुत बड़ी सीख है.
This man should be teaching marketing at the Indian Institute of Management… pic.twitter.com/N70F0ZAnLP
— anand mahindra (@anandmahindra) April 17, 2018
दरअसल, मंहिद्रा ने सोशल मीडिया पर हरियाणा के ‘नरसीराम’ नामक मोची की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘इस शख़्स को भारतीय प्रबंधन संस्थानों (IIM) में मार्केटिंग पढ़ानी चाहिये.’ इसके बाद उन्होंने ये भी बताया कि ये तस्वीर उन्हें वॉट्सएप के ज़रिए मिली है और उन्हें नहीं पता कि ये कौन है और कहां है, लेकिन अगर कोई भी इनका पता लगा सकता है और ये अब भी काम कर रहें हैं, तो मैं इनके स्टार्टअप में छोटा सा इंवेस्ट करना चाहूंगा.’
Got it on whatsapp. No clue who or where he is or how old this pic is. If anyone can find him and he’s still doing this work I’d like to make a small investment in his ‘startup’. https://t.co/A8kdJTvAN1
— anand mahindra (@anandmahindra) April 17, 2018
क्या है ‘नरसीराम’ की ख़ासियत?
अकसर ही आप जूते-चप्पल ठीक कराने के लिए मोची की दुकान पर जाते होंगे, लेकिन आपको वहां कभी कुछ नया या अलग दिखाई दिया, शायद नहीं. वहीं ‘नरसीराम’ के साथ ऐसा नहीं है. सड़क किनारे छोटी सी दुकान लगा, जूते-चप्पल की मरम्मत करने वाले इस शख़्स ने पोस्टर पर लिखा रखा है कि ‘ज़ख़्मी जूतों का हस्पताल’. इसके साथ ही इस पर ओपीडी और लंच का समय भी बताया गया है. यही नहीं, इसमें उन्होंने ये क्लियर किया हुआ है कि ‘जूतों का इलाज जर्मन तकनीक’ से किया जाता है.
Recall my tweet about Narseeji,the cobbler?Our team in Harayana met him&asked how we could help.A simple&humble man.Instead of asking for money,he said he needed a good workspace. I asked our Design Studio team from Mumbai to design a kiosk that was functional&yet aesthetic.(1/2) pic.twitter.com/Oefr69yAy1
— anand mahindra (@anandmahindra) April 28, 2018
बस ‘नरसीराम’ का ये आईडिया महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन को इतना पसंद आया कि उन्होंने मुंबई स्थित अपनी टीम को फ़ौरन उससे मिलने के लिए भेजा. इसके साथ उन्होंने एक Mobile Kiosk बनाने की पेशकश भी की है. ताकि वो उसमें आसानी से बैठ कर जूतों की मरम्मत का काम कर सकें. इसके अलावा उन्होंने ट्विटर पर डिज़ाइन शेयर कर, लोगों से उसे बेहतर बनाने का तरीका भी पूछा है. वहीं इस पर लोगों की भी अलग-अलग प्रतिक्रिया सामने आ रही है.
They flew down to meet him&produced these ideas. We would be delighted to get your inputs on the analysis & approaches & which you prefer. We want to design something that enhances the pavement aesthetic & hopefully create a template for roadside vendors..(2/2) pic.twitter.com/bNRB9bkJOi
— anand mahindra (@anandmahindra) April 28, 2018
The best idea wud b to make a moving work space for him as local authorities might seize it or bulldozed it as & when required so as per my view a wheelie workspace where all the cabins & roof top can be pull out and pull in with the help of slider including seating arrangement
— Nishant Sahai (@nishantsahai1) April 28, 2018
A suggestion- the kiosk shld be ‘mobile’/ ‘wheeled’ i.e., capable of being wheeled away / pulled behind a rickshaw or motorbike. Municipalities often seize and destroy fixed/immobile kiosks – this will allow him to wheel/ push his kiosk minimising the risk of loosing it all.
— Ameet Datta (@DattaAmeet) April 28, 2018
ख़ैर, देश के इतने बड़े बिज़नेसमैन ने एक ज़रूरतमंद की मदद के लिए, जो कदम उठाया वो काफ़ी सराहनीय है. साथ ही ‘नरसीराम’ का बिज़नेस आईडिया भी कुछ कम क़ाबिले-ए-तारीफ़ नहीं है. आप भी कमेंट सेक्शन में जाकर इस पर अपनी राय ज़रूर दीजिएगा.