Animal Teeth Facts in Hindi: इंसानों से अलग अगह हम जानवरों की दुनिया पर नज़र डालें, तो हमें कई दिलचस्प बातें पता चलेंगी. इन बातों में उनके खाने, सोने व शिकार करने जैसी तमाम बातें हो सकती हैं. वहीं, इन सब से अलग जानवरों की शारीरिक संरचना भी किसी रहस्य से कम नहीं हैं. इस ख़ास लेख में हम आपको विभिन्न जानवरों के दांतों से जुड़े दिलचस्प फ़ैक्ट्स (Interesting Facts About Animal in Hindi) बताने जा रहे हैं, जो आपको दांतों तले उंगली दबाने पर कर देंगे मजबूर.
आइये, अब विस्तार से जानते हैं जानवरों के दांतों से जुड़े (Animal Teeth Facts in Hindi) फ़ैक्ट्स.
1. दांतों से डॉल्फ़िन की उम्र का अंदाज़ा
Animal Teeth Facts in Hindi: जानकर हैरानी होगी कि शोधकर्ता दांतों के ज़रिये डॉल्फ़िन की उम्र का अंदाज़ा लगा सकते हैं. दरअसल, उनके दांतों के अंदर रिंग्स बनी होती हैं, जिसके ज़रिये उनकी उम्र का अंदाज़ा लगाया जा सकता है.
डॉल्फ़िन के दांत पेड़ की तरह परतों में बढ़ते हैं. प्रत्येक वर्ष डॉल्फ़िन एक परत प्राप्त करती है. Necropsies (मृत डॉल्फ़िन की जांच) के मामले में वैज्ञानिक इन परतों का उपयोग डॉल्फ़िन की सटीक उम्र निर्धारित करने के लिए कर सकते हैं.
2. घोंघे (Snail) के दांत
Interesting Facts About Animal in Hindi: घोंघे (Snail) की गार्डन (Garden Snail) प्रजाति के क़रीब 14 हज़ार दांत होते हैं. इसकी गिनती सबसे ज़्यादा दांत वाले जीवों में होती है.
3. अधिकतर जानवरों के दांतों में कैविटी की समस्या नहीं होती
Animal Teeth Facts in Hindi: इंसानों और पालतू जानवरों की तुलना में अधिकतर जंगली जानवरों के दांत कैविटी से बचे रहते हैं, क्योंकि उनके खाने में बहुत अधिक चीनी नहीं होती है. वो इंसानों की तरह मीठे पेय आ प्रोसेस्ड फ़ूड का सेवन नहीं करते. वहीं, हड्डी, पेड़ की छाल जैसी चीज़ें खाते और चबाते हैं, जिससे उनके दांत साफ़ रहते हैं.
4. Blue Whale के दांत नहीं होते
Interesting Facts About Animal in Hindi: भले ही Blue Whale दुनिया का सबसे बड़ा स्तनधारी जीव है, लेकिन ब्लू व्हेल केवल क्रिल नामक झींगे खाती है, इसलिए उन्हें दांतों की आवश्यकता नहीं होती है. ब्लू व्हेल के दांत नहीं होते, वो अपना शिकार वे मुंह में एक विशाल छलनी का उपयोग करके करती है.
5. Narwhal के सींग वास्तव में दांत होते हैं
Interesting Facts About Animal in Hindi: Narwhal का वैज्ञानिक नाम Monodon Monoceros है, जिसका मतलब होता है एक सींग और एक दांत. नरवाल का सींग मुंह के अंदर से निकला हुआ दांत है. एक नरवाल का सींग 8 फ़ीट से अधिक लंबा हो सकता है. इस जीव को Unicorn of the Sea भी कहा जाता है.
ये भी पढ़ें: इंसान ही नहीं, बल्कि कछुए और लंगफ़िश सहित ऐसे जीव जो करते हैं बोलकर बातचीत
6. दरियाई घोड़े के दांत
Animal Teeth Facts in Hindi: दरियाई घोड़े (Hippopotamuses) में किसी भी जानवर के सबसे लंबे Canine Teeth होते हैं.
7. खरगोश के दांत बढ़ना बंद नहीं करते
Interesting Facts About Animal in Hindi: खरगोश, गिलहरी और रोडेंट के दांत ऐसे होते हैं जो कभी भी बढ़ना बंद नहीं करते हैं.
8. शार्क लगातार अपने दांत खोती रहती है
Animal Teeth Facts in Hindi: शार्क के दांत उनके मुंह के भीतर पंक्तियों (Row) में स्थित होते हैं, जैसे-जैसे पंक्तियां आगे बढ़ती हैं, नए दांत पुराने दांतों को बाहर धकेलते हैं. शार्क आमतौर पर प्रति सप्ताह कम से कम एक दांत खो देती हैं – यही कारण है कि समुद्र तट पर सारे शार्क के दांत ज़्यादा पाए जाते हैं.
कुकीकटर शार्क एक बार में एक दांत नहीं खोती है, यो एक ही समय में अपनी पूरी निचली प्लेट को खो देती है और अक्सर जो भी खाना खाती है उसके साथ निगल जाती है.
9. जिराफ़ के सामने के ऊपरी दांत नहीं होते
Interesting Facts About Animal in Hindi: इंसानों की तरह ही जिराफ़ के भी 32 दांत होते हैं, लेकिन उनमें से ज्यादातर उनके मुंह के पिछले हिस्से में स्थित होते हैं. उनके सामने के ऊपरी दांत नहीं होते हैं. वे अपने होठों और क़रीब 20 फ़ुट लंबी जीभ का उपयोग पत्तियों और टहनियों को पकड़ने के लिए करते हैं और उन्हें अपने पिछले दांतों से पीसते हैं.
10. घोड़ों के दांत
Interesting Facts About Animal in Hindi: घोड़ों के बड़े दांत होते हैं और उनके दांत उनके दिमाग की तुलना में उनके सिर में अधिक जगह लेते हैं.