सिगरेट पीना काफ़ी लोगों को बहुत कूल लगता है. एक कश लिया और धुएं के छल्ले बनाते चले गए. मगर वो भी ये जानते हैं कि ये उनके लिए और उनके आस-पास रहने वाले लोगों के लिए काफ़ी ख़तरनाक है. वो बस इस सच्चाई से मुंह छिपाते फिरते हैं, ख़ुद को अलग-अलग तरीके से दिलासा देते रहते हैं.
लेकिन सच्चाई को किसी चीज़ से फ़र्क नहीं पड़ता है. वो जो है सो है. इसी बात को लोगों को सामने रखने के लिए अलग-अलग संगठन समय-समय पर Anti-Smoking कैंपेन चलाते हैं.
इन्हीं कैंपेन में कुछ Ad ऐसे थे जो बहुत क्रिएटिव और बहुत ही मारक हैं, जिनकी झलकियां हम आपके सामने पेश कर रहे हैं:
1. वक़्त से पहले बुढ़ापा

2. क़ब्र

3. दांत – जो आपका साथ छोड़ देंगे

4. धूम्रपान सिर्फ आत्महत्या नहीं है. ये हत्या भी है

5. ज़्यादा जानकारी के लिए सिगरेट पीते रहें

6. कमज़ोर स्पर्म

7. Second Hand Smoking – पियो तुम भरे कोई

ये भी पढ़ें: केसर और कामयाबी के नाम पर सिगरेट-तंबाकू खिलाने वाले Celebs, कभी पैकेट के पीछे का सच भी दिखाएंगे?
8. ज़िंदगी को धुएं में उड़ाता चला गया

9. कैंसर सब ठीक कर देगा

10. थोड़ा इंतज़ार

11. सिगरेट इंसान को पीते हैं

12. धूम्रपान करने वालों के फेफड़े

13. Deathbed

14. खरी-खरी सच्चाई

15. Second-Hand Smoking

16. तम्बाकू की ग़ुलामी

ये भी पढ़ें: सिगरेट पीने वालों एक बार सिगरेट छोड़ कर तो देखो, शरीर में ये 11 बदलाव आप ख़ुद महसूस करोगे
17. धूम्रपान का गिफ़्ट – मुंह की दुर्गंध

18. Inside Out

एक बार सिगरेट पीने की आदत लग गयी तो उसे छोड़ना अलग ही मुसीबत बन जाता है. इसलिए इसे मुंह न लगाएं.