Anti-Valentine’s Week: 14 फ़रवरी को दुनियाभर में Valentine’s Day बड़ी धूम-धाम से सेलिब्रेट किया गया. भारत के कई शहरों में देर रात तक मॉल से लेकर होटल, रेस्टोरेंट्स हर जगह संगीत की धुन पर कपल्स थिरकते नज़र आ रहे थे. लेकिन इसकी शुरुआत 7 दिन पहले ही हो चुकी थी, जिसे कपल्स ने वैलेंटाइन वीक (Valentine’s Week) के तौर पर सेलिब्रेट किया. वैलेंटाइन डे (Valentine’s Day) ख़त्म होने के बाद 15 फ़रवरी से एंटी वैलेंटाइन वीक (Anti-Valentine’s Week) की शुरुआत भी हो चुकी है.

ये भी पढ़िए: Modern Dating: नए दौर के ‘प्यार’ को नए तरीके से समझाना है तो ये 10 शब्द आपके काम आने वाले हैं

happydays365

अगर आपको इसकी जानकारी नहीं है तो बता दें कि Valentine’s Week की तरह ही Anti-Valentine’s Week भी प्रेमी-प्रेमिकाओं के लिए बेहद ख़ास माना जाता है. वैलेंटाइन वीक (Valentine’s Week) जहां लोगों को प्यार करना सिखाता है वहीं एंटी वैलेंटाइन वीक (Anti-Valentine’s Week) लोगों को ज़िंदगी का पाठ पढ़ाने का काम करता है. ये ‘स्लैप डे’ से शुरू होकर ‘ब्रेक-अप डे’ पर आकर ख़त्म होता है. लेकिन आज हम ‘एंटी वैलेंटाइन वीक’ को एक अलग तरीके से पेश करने जा रहे हैं, जो आपके लिए Life Lessons साबित हो सकता है.  

jagran

1- Slap Day

15 फ़रवरी को मनाया जाने वाला स्लैप डे (Slap Day) ‘एंटी-वैलेंटाइन वीक’ का पहला दिन माना जाता है. स्लैप डे का मतलब चीटिंग करने वाले पार्टनर को ‘थप्पड़ मारना’ नहीं, बल्कि सहजता के साथ उसे छोड़कर अपनी ज़िंदगी में आगे बढ़ना है. अगर आप किसी Abusive Relationship में हैं तो ये ख़ास दिन आपको उस रिश्ते से बाहर निकलने की प्रेरणा देगा.

india

2- Kick Day

किक डे (Kick Day) का ये मतलब नहीं है कि इस दिन आप अपने पार्टनर को किक मारकर अपनी ज़िंदगी से अलग कर दो. इसका असल मतलब है अगर आप किसी ‘टॉक्सिक रिलेशनशिप’ से गुजर रहे हैं तो बेहतर है आप दोनों आपसी सहमति से उस उस रिश्ते को वहीं ख़त्म कर सकते हैं.

bms

3- Perfume Day

परफ़्यूम डे (Perfume Day) 17 फ़रवरी को मनाया जाता है. इसके नाम से ही आप समझ गये होंगे कि इसका मकसद ज़िंदगी में ख़ुशबू बिखेरना है. इस ख़ास मौके पर आप अपने किसी ऐसे दोस्त की मदद कर उसकी ज़िंदगी में ख़ुशनुमा बना सकते हैं, जो रिश्तों के भंवर में फंस गया हो. इस दौरान आप एक ख़ूबसूरत परफ़्यूम ख़रीद कर अपने दोस्त को गिफ़्ट भी कर सकते हैं.

npr

4- Flirt Day

फ़्लर्ट डे (Flirt Day) का मतलब ये नहीं कि आप एक अच्छे रिलेशनशिप में होते हुए किसी दूसरे के साथ Unhealthy Flirt करें. इस ख़ास मौके पर आप अपनी क्रश और दोस्तों से मिलकर उनकी अच्छाईयों से ज़िंदगी में आगे बढ़ने की प्रेरणा ले सकते हैं.

mensxp

5- Confession Day

‘कंफ़ेशन डे’ 19 फ़रवरी को मनाया जाता है. इसके नाम से ही आपको अहसास हो गया होगा कि इस दिन क्या करें. इस मौक़े पर आप अपनी किसी ग़लती के लिए अपने पार्टनर के सामने कंफ़ेशन कर सकते हैं. इसके अलावा अगर आप किसी को पसंद करते हैं और उससे अपनी भावनाएं शेयर नहीं कर पा रहे हैं तो आज उसे अपने दिल की बात कह दें.

livehindustan

6- Missing Day

‘एंटी-वैलेंटाइन वीक’ का 6वां दिन ‘मिसिंग डे’ होता है. ‘मिसिंग डे’ का मतलब ये नहीं कि आप अपनी एक्स की यादों में डूबकर शराब के नशे में चूर हो जाएं. अगर आपने किसी से सच्ची मोहब्बत की थी तो आप उस रिश्ते की ख़ूबसूरत यादों को अपने जीवन में सीख की तरह आगे बढ़ें और ख़ुश रहें.  

celebrate

7- Breakup Day

21 फ़रवरी को ‘ब्रेकअप डे’ के तौर पर जाना जाता है. लेकिन ये ‘ब्रेकअप’ करने के लिए नहीं, बल्कि अगर आप अपने रिलेशनशिप तंग आ चुके हैं तो इस दिन उस रिश्ते पर ब्रेक लगा सकते हैं. ये दिन रिश्तों की कड़वाहट को पीछे छोड़ आगे बढ़ने का संदेश देता है.

jagran

ये भी पढ़िए: हद से ज़्यादा प्यार भी बन सकता है सिर दर्द, रिलेशनशिप में भूल कर भी न करें ये 7 गलतियां