Ants Protect Acacia Tree from Elephant: देखन में छोटन लगे, घाव करे गंभीर, चींटी के साथ भी कुछ ऐसा ही है. चींटी देखने में भले छोटी लगती है, लेकिन वो अपने से कई गुणा वजन को उठाने में सक्षम होती है. साथ ही अपने पर आए, तो विशाल हाथी के नाक में भी दम कर सकती है. इतना ही नहीं, अब हम आपको जो चींटियों से जुड़ा फ़ैक्ट बताने जा रहे हैं, वो आपको हैरान कर सकता है. जानकर हैरानी होगी कि चींटियां पेड़ों के लिए गार्ड का भी काम करती हैं.
अफ़्रीका एक पेड़ है, जिसे हाथियों से बचाने के लिए चींटियां गार्ड बन जाती हैं. आइये, जानते हैं क्या है ये पूरी कहानी. इसके साथ आपको ये भी बताएंगे कि कितनी चींटियां मिलकर एक हाथी को मार सकती हैं.
आइये, अब विस्तार से पढ़ते (Ants Protect Acacia Tree from Elephant) हैं आर्टिकल
पेड़ों की छाल खाने के दौरान पेड़ों को नष्ट कर देते हैं
Ants Protect Acacia Tree from Elephant: अमेरिका में Universities of Wyoming and Florida के शोधकर्ताओं ने मध्य केन्या के लाईकिपिया और केन्या के त्सावो नेशनल पार्क में कई अध्ययन किए. अध्ययन में पाया कि वृक्षों की छाल (bark) कम हो रही थी जबकि हाथियों की संख्या बढ़ रही थी. उन वृक्षों की छाल बची रही जहां हाथियों के न आने के लिए हाई वोल्टेज करंट वाला बाड़ा लगाया गया था.
हाथी के खाने में पेड़ की छाल भी होती है और वो पेड़ों की छाल चट कर जाते हैं. छाल खाते वक़्त वो कई बार पेड़ों को भी नष्ट कर देते हैं. विषय से जुड़े शोधकर्ता Todd Palmer का कहना था कि केन्या के मध्य हाइलैंड्स में हाथियों की संख्या काफ़ी बढ़ी है. इस वजह से हाथी द्वारा क्षतिग्रस्त पेड़ ज़्यादा देखने को मिलते हैं.
एक ख़ास अफ़्रीकी पेड़ सुरक्षित रहता है
Ants Protect Acacia Tree from Elephant: शोध के दौरान शोधकर्ताओं ने पाया कि चिकनी मिट्टी वाले क्षेत्र में एक ही प्रकार यानी Acacia Drepanolobium के ही पेड़ खड़े हैं. वहीं, रेतीले वाले क्षेत्र में अलग-अलग तरह के पेड़ मौजूद हैं, जो हाथी द्वारा नष्ट किए गए.
ये भी देखें: क्या चींटियां भी बीमार पड़ती हैं, अगर हां, तो कैसे करती होंगी अपना इलाज?
पेड़ के साथ चींटियों का अनोखा रिश्ता
Acacia Drepanolobium के साथ चींटियों का अनोखा रिश्ता देखा गया. ये पेड़ चींटियों के लिये रहने और खाने की व्यवस्था करते हैं और बदले में चींटियां इन्हें हाथी से बचाने का काम करती हैं.
की गई जांच
Ants Protect Acacia Tree from Elephant: शोधकर्ताओं ने इसकी जांच करने के लिए Acacia पेड़ से चींटियों को हटाया. जब चींटियां पेड़ से हटीं, तो हाथियों ने उन पेड़ों की छाल खाने में दिलचस्पी दिखाई. वहीं, जब बहुत सारी चींटियां पेड़ पर आ गईं, तो रिज़ल्ट इसके विपरीत दिखाई दिया.
शोधकर्ताओं ने ये भी पाया कि चींटियों (Ants Facts Hindi) से भरे इस पेड़ की शाखाओं को भी छूने से हाथियों को डर लगता है. विषय पर शोध कर रहे प्रोफ़ेसर के अनुसार, हाथी चींटियों को सूंघ लेते हैं और शायद उन्हें पता है कि चींटियों को खाना दर्दनाक हो सकता है.
कितनी चींटियां हाथी को मार सकती हैं?
How Many Ants can kill Elephant in Hindi: ये एक दिलचस्प सवाल हो सकता है कि कितनी चींटियां मिलकर एक हाथी को मार सकती हैं. Antsauthority नाम की वेबसाइट की मानें, तो क़रीब 240000 से 350000 चींटियां सूंड और आंखों में काटकर एक हाथी को मार सकती हैं. वेबसाइट में आगे लिखा है कि चींटियां सूंड के अंदर घूसकर हाथी को सांस लेने में दिक्कत पैदा कर सकती हैं. सूंड के संवेदनशील अंगों को चोट पहुंचाकर और भी समस्याएं पैदा कर सकती हैं.
ये भी देखें: अगर किसी चींटी को ‘बुर्ज ख़लीफ़ा’ से नीचे गिराया जाए तो क्या होगा? जानिए परफ़ेक्ट साइंटिफ़िक जवाब