पिंक सिटी जयपुर हर ट्रैवलर की लिस्ट में शामिल रहता है. तभी तो यहां हर साल लाखों सैलानी घूमने आते हैं. आज हम जयपुर घूमने का प्लान बना रहे लोगों के लिए पिंक सिटी की कुछ ऐसी इमारतों की लिस्ट लेकर आए हैं, जो आज जयपुर की आन, बान और शान होने के साथ ही उसकी पहचान भी बन गए हैं. इनकी वास्तुकला बेहद शानदार है. 

आइये जानते हैं वो कौन-कौन सी बिल्डिंग्स हैं-

1.जवाहर कला केंद्र 

ये एक आर्ट सेंटर है जिसे फ़ेमस भारतीय वास्तुकार Charles Correa ने डिज़ाइन किया है. 1991 में बने इस सेंटर में मॉर्डन आर्किटेक्ट की झलक दिखाई देती है. 

makemytrip

ये भी पढ़ें: जयपुर जा रहे हैं तो ये 7 राजस्थानी डिश ज़रूर ट्राई करें, दिल ख़ुश हो जाएगा

2. पत्रिका गेट 

इस गेट का निर्माण पत्रिका समूह द्वारा जयपुर के जवाहर लाल मार्ग पर किया गया है. इसका उद्घाटन पीएम मोदी ने किया था. ये गेट जवाहर सर्कल गार्डन के एंट्रेंस पर है. यहां फ़ोटो क्लिक करने वालों का तांता लगा रहता है.

sangopang

ये भी पढ़ें: जयपुर के आस-पास घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो हिस्ट्री लवर के लिए परफ़ेक्ट डेस्टिनेशन है भरतपुर

3. वर्ल्ड ट्रेड पार्क 

ये शॉपिंग सेंटर है जिसे आधुनिक वास्तुकला के हिसाब से डिज़ाइन किया गया है. इसे देख ऐसा लगता है आप विदेश में आ गए हैं. यहां बड़े-बड़े ब्रांड्स के शोरूम, सिनेमा हॉल और रेस्टोरेंट्स हैं.

wikipedia

4. मोती सन्स ज्वेलर्स 

ये क्रिएटिव और कलरफ़ुल बिल्डिंग जयपुर की पहचान बन गई है. इसे कोठारी एसोसिएट्स ने डिज़ाइन किया है. वैसे तो यहां जेवर मिलते हैं, लेकिन इसके साथ फ़ोटो क्लिक करने के लिए भी लोग यहां रुक जाते हैं. 

archdaily

5. श्री सीमेंट बिल्डिंग 

इस बिल्डिंग का आर्किटेक्ट भी अद्भुत है. इस हाईटेक बिल्डिंग को LED से सज़ाया गया है. इसे आर्किटेक्ट संजय पुरी द्वारा डिज़ाइन किया गया है. इस बिल्डिंग को 72 Screens Building के नाम से भी जाना जाता है.

youtube

6. अर्जुन स्टैच्यू 

ये जयपुर का सबसे ऊंचा स्टैच्यू है, जिसे सवाई मान सिंह स्टेडियम में बनाया गया है. 55 फ़ीट ऊंची इस मूर्ति को JDA (Jaipur Development Authority) ने बनाया है. 

blogspot

7. राज मंदिर सिनेमा हॉल 

ये जयपुर का फ़ेमस सिनेमा हॉल है. ये 1976 में खुला था. इसमें कई फ़ेमस बॉलीवुड मूवीज़ का प्रिमियर हो चुका है. इसका आर्किटेक्ट भी ग़ज़ब का है. ये भी जयपुर की पहचान बन चुका है. 

wikipedia

अगली बार जयपुर जाना हो तो इन बिल्डिंग्स को भी देख आना.