किचन में काम करते समय आपको बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ता होगा. जैसे स्पेस की कमी होना, किसी ज़रूरत की चीज़ का न होना आदि. इन सभी दिक्कतों का एक ही इलाज है वो है किचन हैक्स. आज हम आपको कुछ ऐसी किचन हैक्स बताएंगे जो न सिर्फ़ आपके किचन को सुंदर बनाएंगी बल्कि आपकी कई परेशानियों को चुटकी बजाते ही हल कर देंगी.
तो देर किस बात कि चलिए एक नज़र इन कमाल की किचन हैक्स पर भी डाल लेते हैं.
1. केक स्टैंड
एक कांच के गिलास और एक प्लेट की मदद से आप सुंदर सा केक स्टैंड बना सकते हैं.
2. चाकू स्टैंड
आप मैगनेट की मदद से चाकू स्टैंड बना सकते हैं. इसके लिए बस आपको एक मैग्नेटिक लकड़ी के बोर्ड को दीवार पर टांगना होगा.
3. पैन के ढक्कन
पैन के ढक्कन को अपने किचन के कैबिनट के दरवाज़े में रख सकते हैं. इसके लिए आपको दरवाज़े पर कुछ हुक लगाने होंगे.
4. Wine Glasses
मोमबत्ती के स्टैंड पर एक Pint Jar को लगा कर आप सुंदर सा Wine Glass बना सकते हैं.
5. चाकू होल्डर
पुरानी किबातों को आप चाकू होल्डर के रूप में यूज़ कर सकते हैं. इस तरह.
6. मसालों को रखने की जगह
किचन की कैबिनेट के दरवाजे में आप रैक्स बनवा लें. इसमें आप मसालों को आराम से रख सकते हैं.
7. बर्तन
बर्तनों को आप कुछ हैंगर्स की मदद से किचन की छत में भी टांग सकते हैं.
8. बर्तनों के ढक्कन
इन्हें आप पर्दे के की रॉड में लटका सकते हैं. कुछ इस तरह.
9. Roll Out Pantry
अगर आपके फ़्रिज और दीवार के बीच खाली जगह तो वहां एक-एक रैक रख दें. इसमें आप किचन का सामान रख सकते हैं.
10. सिंक कैबिनेट
सिंक कैबिनेट के नीचे आप एक लोहे की रॉड लगा कर उसमें किचन को साफ़ करने के सामान को रख सकते हैं. जैसे स्प्रे बॉटल्स.
11. बर्तन धोने वाला स्पंज
बर्तन धोने वाले स्पंज को एक क्लिप की मदद से साइड में रखें. इससे वो जल्दी सूखेगा और गंदा भी नहीं होगा.
12. मिक्सर
मिक्सर के ब्लेंडर को जल्दी साफ़ करने के लिए उसमें थोड़ा गर्म पानी डालकर चलाएं. तुरंत साफ़ हो जाएगा.
13. सिंक
सिंक के पाइप में चिकनाई जमने से कई बार वो जाम हो जाता है. इससे बचने के लिए उसमें समय-समय पर गर्म पानी डाल कर साफ़ करते रहें.
14. आटा
स्टेनलेस स्टील के उपकरणों और सिंक को साफ़ करने के लिए आप आटे का इस्तेमाल कर सकते हैं. बस एक कपड़े में सूखा आटा रख कर उसे सतह पर रगड़ें. सब चमकने लगेंगे.
15. कटिंग बोर्ड
कटिंग बोर्ड पर थोड़ा नमक छिड़ कर नींबू से रगड़ें. तुरंत साफ़ हो जाएगा.