बर्फ़बारी के बिना सर्दियों की कल्पना नहीं कर सकते. ख़ासकर पर्वतों पर होने वाली बर्फ़बारी की. कश्मीर के बारामुला ज़िले में भी साल की पहली बर्फ़बारी हुई. इसका पर्यटकों ने जमकर लुत्फ़ उठाया. कश्मीर की हसीन वादियां जब बर्फ़ से ढकती हैं तो ऐसा लगता है मानों कोई नई नवेली दुल्हन सजी हो.
बारामुला ज़िले में हुई सीज़न की पहली बर्फ़बारी की कुछ तस्वीरें हम आपके लिए लेकर आए हैं. चलिए इनका दीदार करने के साथ ही इस ज़िले से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें भी जान लेते हैं.
1. हाल ही में बारामुला के फ़ेमस टूरिस्ट स्पॉट तंगमार्ग पर बर्फ़बारी हुई थी. ये ज़िला झेलम नदी के किनारे बसा है. श्रीनगर से इसकी दूरी 55 किलोमीटर है.
2. प्राचीन काल में इसे ‘वरहमूल’ के नाम से जाना जाता है. संस्कृत में ‘वरह’ का मतलब जंगली सूअर और ‘मूल’ दांत को कहते हैं. इसके नाम से जुड़ी एक कथा भी प्रचलित है.
3. 2306 ईसा पूर्व में राजा भीमसेन ने इस शहर का नाम रखा था. ये अपनी अनुपम छठा के लिए दुनियाभर के पर्यटकों में प्रसिद्ध था.
4. कई मुग़ल बादशाह भी यहां छुट्टी मनाने आते थे. 1508 ई. में बादशाह अकबर यहां आए थे. तब इसे दुल्हन की तरह सजाया गया था.
5. 1421 ई. में बादशाह जहांगीर भी बारामुला घूमने आए थे.
6. ‘प्रिंस ऑफ़ ट्रैवलर्स’ के नाम से फ़ेमस चीनी यात्री ह्वेनसांग ने भी बारामुला में कुछ वक़्त बिताया था.
7. यहां पर एक प्रसिद्ध संत सैयद जनाब वली की मज़ार है. इनके दर्शन को पर्यटक यहां आते रहते हैं.
8. 1894 ई. में सिखों के छठे गुरु श्री हरगोबिंद भी यहां आए थे. कई सालों से हिंदू, मुस्लिम, सिख और बौद्ध धर्म के अनुयायियों का आना-जाना है.
बर्फ़बारी ख़त्म होने से पहले बारामुला जाने का प्लान बना लो.