आमतौर पर मोटे लोगों हर जगह शर्मिंदा ही किया जाता है. उन्हें अलग-अलग तरीके से चिढ़ाया जाता है. दुनिया में एक परफ़ेक्ट फ़िगर को तय पैमानना मान लिया गया है. वहीं अगर इसका उल्टा होता, तो मोटे लोगों को भी शर्मिंदगी नहीं होती.

मोटे लोग खुद उतना शर्मिंदा नहीं होते, लोग उन्हें शर्मिंदगी महसूस करवा देते हैं. इस सोच को बदलते हुए Bahamas में मोटे लोगों के लिए एक रिसॉर्ट खोला गया है. ये रिज़ॉर्ट ऐसे लोगों के लिए है जो मोटापे के कारण रिज़ॉर्ट्स जाने से हिचकिचाते हैं.

ये रिज़ॉर्ट एक नए शो, ITV Show Club 18-30 का विषय भी है जो 20 वज़नी अंग्रेज़ों के बीच हॉलिडे को रिकॉर्ड करेगा.

ये सीरीज़ इन लोगों की ज़िन्दगी को रिकॉर्ड करती है. ये लोग ऐसे लोग हैं जो अपने मोटापे के कारण ज़िन्दगी में बहुत कुछ Miss कर रहे थे. अपने जैसे लोगों को पाकर ये सब आराम से, बिना हिचकिचाहट जो मन वो कर सकते हैं.

अपने मेहमानों के आराम का ख़ास ख़्याल रखते हुए रिज़ॉर्ट के मालिक जेम्स ने रिज़ॉर्ट में कुर्सियों से लेकर बिस्तर तक मोटे लोगों को ध्यान में रखकर बनवाये हैं.

इस रिज़ॉर्ट में इन लोगों को कोई Judge करनेवाला नहीं है, क्योंकि यहां सभी बढ़े वज़न के शिकार हैं.

इस शो को ITV1 चैनल पर देखा जा सकता है.

Source- The Sun