अब शेविंग क्रीम और रेज़र को बाय-बाय कहने का समय आ गया है, क्योंकि शायद ये ख़बर पढ़ने के बाद आपको इन चीज़ों की ज़रूरत न पड़े. वो बात ये है कि एक शोध में ऐसा कहा गया है कि दाढ़ी (Beards) रखने वाले पुरुष अच्छे बॉयफ़्रेंड साबित होते हैं.

Barnaby Dixson Of The School Of Psychology की तरफ़ से University Of Queensland में की गई इस रिसर्च में 8,520 महिलाओं को शामिल किया गया, जिसमें उनसे दाढ़ी वाले और बिना दाढ़ी वाले पुरुषों में से किसी एक को चुनने के लिये कहा गया. परिणाम स्वरूप अधिकतर महिलाओं की पसंद दाढ़ी वाले पुरुष थे. ऐसा इसीलिये क्योंकि उनका मानना है कि दाढ़ी वाले पुरुष न सिर्फ़ रिलेशनशिप अच्छे से निभाते हैं, बल्कि शादी के लिये भी परफ़ेक्ट होते हैं.

वहीं महिलाएं क्लीन शेव वाले लड़कों की ओर आकर्षित तो होती हैं पर वो रिलेशनशिप काफ़ी Casual और कम समय के लिये होता है. रिसर्च में क्लीन शेव की तुलना में Beards वाले लोगों को ज़्यादा आकर्षक और बेहतर बताया गया. सीधे-सीधे शब्दों में कहें, तो दाढ़ी से उनका चेहरा और व्यक्तित्व पावरफ़ुल लगता है.

वैसे आपका एक्सपीरियंस क्या कहता है, कौन से लड़के ज़्यादा बेहतर होते हैं? दाढ़ी वाले या क्लीन शेव?

Source : Unilad
Feature Image Source : IndiaToday