लोगों को ख़ूबसूरत बनाने का दावा करने वाले लाखों प्रोडक्ट्स आज मार्केट में मौजूद हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये सभी प्रोडक्ट्स केवल सात कम्पनियों द्वारा बनाये जाते हैं?
ये सात कम्पनियां हैं, Estée Lauder Companies, L’Oréal, Unilever, Procter & Gamble, Shiseido, Johnson and Johnson, और Coty. हर साल ये कम्पनियां इ प्रोडक्ट्स के ज़रिये करोड़ों की कमाई करती हैं.
इन पांच Parent Companies के अंडर आने वाले प्रोडक्ट्स शायद आप हर रोज़ इस्तेमाल करते होंगे:
1. Estée Lauder
Michael Kors, Donna Karan, और Tommy Hilfiger जैसे ब्रांड्स इस कम्पनी के अंडर आते हैं. 2016 में इसकी कमाई $11.6 बिलियन थी.
2. L’Oréal
L’Oréal के अंडर Maybelline, Garnier, The Body Shop जैसे 29 ब्रांड्स आते हैं, जिनके ज़रिये कम्पनी ने $27.6 बिलियन की कमाई की है.
3. Unilever
Unilever के प्रोडक्ट्स कई पीढ़ियों में इस्तेमाल होते आये हैं. Sunsilk, Fair & Lovely, Lakme, Vaseline और Clinic Plus भी इसी के ब्रांड्स हैं.
पिछले साल इस कम्पनी ने $58.2 बिलियन की सेल की थी.
4. Procter & Gamble
इसके अंडर Olay, Pantene, Head & Shoulders जैसे 9 प्रसिद्ध ब्रांड्स आते हैं. ब्यूटी प्रोडक्ट्स के ज़रिये इस कम्पनी ने $18 बिलियन की कमाई की है.
5. Coty
Coty ने हाल ही में Procter & Gamble के अंडर आने वाले कई ब्रांड्स ख़रीदे हैं. अब इसके अंडर OPI, Rimmel, Covergirl जैसे 33 ब्रांड्स आते हैं, जिनके ज़रिये इस कम्पनी ने $4.3 बिलियन की सेल की है.