गुरुग्राम में लगने वाला बंजारा मार्केट दिल्ली-एनसीआर का बेस्ट बजट फ़्रेंडली एंटीक फ़र्नीचर मार्केट है. यहां पर आपको किफ़ायती दामों अपने घर को सजाने के लिए बहुत सा सामान मिल जाएगा. मोल-भाव कर लेते हैं तो और भी अच्छा. चलिए इसी बात पर आपको कुछ एंटीक सामानों के बारे में बताते हैं जिसे आप इस मार्केट से बहुत ही कम दाम पर ख़रीद सकते हैं.
1. मिरर फ़्रेम्स
Full Length सेल्फ़ी क्लिक करने के काम आएंगे ये मिरर और मिरर फ़्रेम्स. एक अच्छा मिरर फ़्रेम आप 1500-2000 रुपये में ख़रीद सकते हैं. छोटे वाले तो 250 रुपये में भी मिल जाएंगे.
2. गमले
घर में पौधे हों तो घर का वास्तु और वातावरण सही रहता है. इसके लिए आप यहां से सुंदर-सुंदर गमले और उन्हें पानी देने वाली कैन भी ख़रीद सकते हैं. इनकी शुरुआती क़ीमत 50 रुपये है.
3. छोटी अलमारियां
घर बहुत-सा छोटा-मोटा सामान फैला रहता है. इन्हें रखने के लिए आप छोटी-छोटी सुंदर अलमारियां ख़रीद सकते हैं. इन्हें बेड के पास लगाएं या फिर डाइनिंग हॉल में. ये आपके घर की शोभा बढ़ाएंगे. इनकी क़ीमत 400 रुपये से शुरू होती है.
4. लालटेन और कैंडल स्टैंड
घर को विंटेज लुक देने के लिए लालटेन और कैंडल्स को भी इस्तेमाल कर सकते हैं. यहां आपको किफ़ायती दाम में पुराने स्टाइल की लालटेन और कैंडल स्टैंड मिल जाएंगे. इनकी शुरुआती क़ीमत 100 रुपये है.
5. टेबल
खाने के लिए डाइनिंग टेबल से लेकर घर के गार्डन के लिए कॉफ़ी टेबल तक सब यहां मिल जाएगा. यहां एंटीक टेबल्स की कमी नहीं. ये आपके घर को एंटीक लुक प्रदान करेंगी. इनकी शुरुआती क़ीमत 400 रुपये है.
6. ट्रे और बॉक्स
अब घर में टेबल हो तो उस पर खाना या फिर फल आदि रखने के लिए ट्रे और बॉक्स की ज़रूरत तो होगी. यहां हर प्रकार की ट्रे आपको मिल जाएगी. इन्हें आप 50 रुपये में अपना बना सकते हैं.
7. फ़ोटो फ़्रेम
घर सुंदर बनता है तस्वीरों से. इसके लिए फ़ोटो फ़्रेम की ज़रूरत पड़ेगी. यहां आप अच्छे-अच्छे लकड़ी के फ़ोटो फ़्रेम 20 रुपये में ख़रीद सकते हैं.
तो कब जा रहे हैं बंजारा मार्केट?