घूमने का शौक रखने वाले लोगों ने अब तक दुनियाभर की बहुत सी हसीन और ख़ूबसूरत जगहें देखी होंगी, लेकिन शायद अब तक उनकी नज़र भारत के इन ख़ूबसूरत गांवों पर नहीं पड़ी होगी, वरना ये गांव आपकी नज़रों से छिपे नहीं होते. इन तस्वीरों में साफ़-सुथरे और ख़ूबसूरत गांव देख कर यकीन करना मुश्किल हो रहा है कि ये जगहें हमारे देश की हैं.
चलिये फिर हो जाये इंडिया के इन अनोखे गांवों की सैर:
1. मियाओ गांव, अरुणाचल प्रदेश
नोहा-देहियांग नदी के तट पर स्थित ये गांव अपनी ख़ूबसूरती और अनोखी संस्कृति के लिये जाना जाता है. अगर आप घूमने-फिरने के शौकीन हैं, तो यहां आपको देखने लायक बहुत सी आकर्षित चीज़ें मिल जाएंगी.
2. छत्र, झारखंड
छत्र का मतलब ‘छतरी’ होता है और प्राचीनकाल में ये सम्राटों का गौरवचिह्र माना जाता था. इस गांव से जुड़ी अनेक कहानियां काफ़ी प्रचलित हैं. इसके साथ ही अगर आप यहां घूमने जाते हैं, तो आपके लिये ये असल में एक नया अनुभव होगा.
3. नरसिंहवाडी, महाराष्ट्र
महाराष्ट्र का ये छोटा सा गांव अपनी सभ्यता और साफ़-सफ़ाई के लिये जाना जाता है.
4. बंगी रुल्दूसिंह, पंजाब
बीते कुछ सालों में इस गांव की कायापलट कर दी गई है और इस गांव के लोग शहर से दूर होकर भी आधुनिक जीवन जी रहे हैं.
5. मावलिनॉन्ग, मेघालय
मेघालय का ये गांव एशिया का सबसे स्वच्छ गांव होने का ख़िताब हासिल कर चुका है. यहां के निवासी साफ़-सफ़ाई का ज़्यादा ध्यान रखते हैं.
6. फारबिसगंज गांव, अररिया बिहार
अगर आप बिहार जाने का प्लान बना रहे हैं, तो एक बार फारबिसगंज गांव होकर ज़रुर होकर आइयेगा. यहां का खान-पान, बोली और लोगों का रहन-सहन सब कुछ काफ़ी बेहतरीन है.
7. सिंगूर डैम, तेलंगाना
अगर आपको झरने, वादियां और नेचर से प्यार है, तो आपको तेलंगाना का ये हिस्सा काफ़ी अच्छा लगेगा.
8. धनखड़, हिमाचल प्रदेश
प्राकृतिक आकर्षणों की वजह से गांव लोगों के बीच काफ़ी प्रसिद्धि हासिल कर चुका है, इसके साथ ही आध्यात्मिक चीज़ों को भी काफ़ी महत्व दिया जाता है.
9. . तीरथगढ़ गांव, छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ का ये गांव सुंदरता के लिये निर्मल ग्राम अवार्ड से नवाज़ा जा चुका है.
10. बोलपुर, वेस्ट बगांल
शायद ही आपको पता हो, लेकिन वेस्ट बंगाल के बोलपुर में भारतीय भाषाओं के अतिरिक्त चीनी, जापानी, जर्मन और फ़्रांसीसी भाषा के अध्यन की भी सुविधाएं हैं. इसके साथ ही यहां के स्कूलों में गायन और नृत्य पर भी काफ़ी फ़ोकस किया जाता है.
11. सारी, उत्तराखंड
अगर उत्तराखंड की असल सभ्यता और रहन-सहन के बारे में जाने की उत्सुकता है, तो यहां जाना बनता है.
12. सामोद, राजस्थान
राजस्थान की राजधानी से महज़ 42 किलोमीटर दूर स्थित ये गांव आस्था और पर्यटन का ऐसा संगम है, जिसकी सिर्फ़ देश में नहीं, बल्कि विदेशों में भी ख़ास पहचान है.
13. माणा, उत्तराखंड
उत्तराखंड के इस गांव में रात काफ़ी सुहानी लगती है. इसके साथ ही यहां सुदंरता आपको यहां से वापस लौटने की परमिशन नहीं देगी.
14. बेलेकन, कर्नाटक
पहाड़ों पर स्थित ये जगह धरती पर जन्नत सी ख़ूबसूरत है.
15. पूवर, केरल
अगर कुछ दिन आराम और सुकून के बिताना चाहते हैं, तो इससे बेहतरीन जगह आपको पूरे भारत में कहीं नहीं मिलेगी.
16. मुनस्यारी, उत्तराखंड
हलद्वानी से मुनस्यारी करीब 295 किलोमीटर दूर है और अच्छी बात ये है कि अगर आप कश्मीर जाने का प्लान बना रहे हैं, तो उससे पहले यहां घूम कर आ सकते हैं.
17. अरु, जम्मू और कश्मीर
अरु मशहूर और ख़ूबसूरत पर्यटन स्थल है. यहां पहुंचने के बाद बस आप यही सोचते रहेंगे कि क्या गांव सच में ऐसे होते हैं?
18. घनगरीया, उत्तराखंड
गर्मी के मौसम में उत्तराखंड के इस गांव में जाकर रहने का अपना अलग मज़ा है.
19. कक्काथुरुथू, केरल
शांति और सुकून के पल, ढलता सूरज और आस-पास वादियां… इस गांव में हर वो चीज़ है, जो हम अकसर फ़िल्मों में देखते हैं.
20. धनुषकोडि, तमिलनाडु
तमिलनाडु के इस गांव में जाने के सबसे बड़ा फ़ायदा ये है कि यहां से आप आसानी से श्रीलंका घूमने भी जा सकते हैं.
दिल ख़ुश हो गया न!