Beauty Slang Terms: ख़ूबसूरत और इम्प्रेसिव दिखना किसे पसंद नहीं होता. चाहे बात किसी फंक्शन में बन-ठन कर जाने की हो या हमेशा अट्रैक्टिव दिखने की, दौरान हर कोई बेस्ट से बेस्ट लुक अपनाना चाहता है. यही वजह है कि सोशल मीडिया पर फै़शन और मेकअप इन्फ्लुएंसर्स के फ़ॉलोअर्स में तेज़ी से इजाफ़ा हुआ है. लोग उनके ब्यूटी वीडियोज़ को सेम टू सेम कॉपी करते हैं और हर तरफ़ से तारीफ़ें बटोरते हैं. लेकिन फै़शन की दुनिया इतनी बड़ी है कि इसका स्लेबस हर साल चेंज होता रहता है. इसमें हमेशा कुछ नई चीज़ें जुड़ती रहती हैं. (Beauty Slang Terms)

आप ब्यूटी के मामले में हमेशा अप टू डेट रहें, इसलिए हम आपको आज बताने जा रहे हैं मेकअप और ग्रूमिंग से जुड़े कुछ स्लैंग टर्म्स (Beauty Slang Terms), जो हर फै़शन लवर को ज़रूर पता होने चाहिए.

Beauty Slang Terms

 1. Giving Life

जब आपने एकदम टिप-टॉप मेकअप किया हो और उसमें कमी कोई तीस मार खां भी न निकाल पाए, तो उसे मेकअप की भाषा में ‘Giving Life’ कहा जाता है. यानि मेकअप के ज़रिए आपने अपने चेहरे में मानो एक नई जान डाल दी है.

pinterest

2. Mampering

जब कोई आदमी कभी-कभी फ़ेशियल या रिलैक्सिंग मसाज करवाता है या फिर कई सारे ग्रूमिंग प्रोडक्ट्स ख़रीदता है, तो उस चीज़ को ‘Mampering‘ करना कहते हैं. ये ‘Pampering‘ शब्द से बनाया गया है.

trulyexperiences

ये भी पढ़ें: अगर मेकअप ज़िंदगी है, तो गर्मियों में मेकअप करने ये 8 टिप्स ग्लूकोज़ की तरह काम करेंगे

3. बेकिंग

इस वर्ड को आप किचन की दुनिया से जोड़ने की ग़लती बिल्कुल मत करिएगा. ये एक तकनीक है, जिसमें फ़ाउंडेशन और कंसीलर के ऊपर कुछ मिनटों के लिए पाउडर लेयर किया जाता है. इससे आपकी स्किन की गर्मी मेकअप को सेट कर देती है. (Beauty Slang Terms)

thehouseofsequins

4. Manzillian

आजकल जैसे लड़कियां ‘Brazillian’ वैक्स कराती हैं. वैसे ही लड़कों के लिए ‘Manzillian’ वैक्स होता है. ये वैक्सिंग लड़कों के प्राइवेट पार्ट्स के हेयर रिमूव करने के लिए की जाती है. 

igbeauty

5. स्ट्रोबिंग

शायद काफ़ी लड़कियां इस टर्म से अनजान होंगी. पढ़ने में आपको ऐसा लग रहा होगा कि इसका मीनिंग कुछ ऐसा होगा जो शायद हमने सुना भी न हो. लेकिन ऐसा नहीं है. फ़ेस पर हाइलाइटर लगाने की प्रक्रिया को स्ट्रोबिंग करना कहते हैं.

weddingaffair

ये भी पढ़ें: अगर बनना चाहती हो पार्टी की शान, तो ये 14 मेकअप Hacks आपके लिये जादू की पुड़िया हैं

6. The Handlebar

The Handlebar‘ नवाबों वाली मूछों के लिए यूज़ किया जाने वाला टर्म है. इसको रखने का ट्रेंड आज से नहीं, बल्कि सदियों से चला आ रहा है. पुराने ज़माने में राजा-महाराजा तक इस तरह की मूंछे रखा करते थे. इसकी डिज़ाइन लगभग एक जैसी ही रहती है, लेकिन आप अपने हिसाब से इसका साइज़ छोटा या बड़ा रख सकते हैं.

thetrendspotter

7. Squareletto

अगर आपके नेल की टिप चौकोर शेप की हो, तो उसे Squareletto कहा जाता है. ज़्यादातर लड़कियां आज के समय में अपने लंबे नाखूनों को स्क्वायर शेप देना पसंद करती है. इसके साथ ही अगर उस पर नेल आर्ट हो, तो उसकी ख़ूबसूरती देखने लायक होती है.

wish

8. Van Dyke

Van Dyke भी आपकी मूंछो और दाढ़ी का ही एक टाइप है, जो आपको एक मैच्योर लुक देता है. हाल ही में फ़िल्म ‘पुष्पा’ में अल्लू अर्जुन की दाढ़ी का लुक तो याद ही होगा, Van Dyke दाढ़ी और मूंछों के उसी लुक को कहा जाता है. ये ऐसी स्टाइल है जिसे हॉलीवुड एक्टर्स से लेकर कई सारे मर्द पसंद करते हैं.

koimoi

9. Beat Face

जब आपका मेकअप हर एंगल से बढ़िया और परफ़ेक्ट लगे, तो समझ लीजिए आपका उस दिन ‘Beat Face‘ है. इस टर्म को आप ‘Giving Life‘ का पर्यायवाची भी कह सकते हैं.

crfashionbook

10. Groomzilla

जो दूल्हा ज़रूरत से ज़्यादा अपनी शादी के लिए अजीब तरह की डिमांड करे, उसे ‘Groomzilla‘ कहते हैं. उन्हें अपनी शादी की छोटी सी छोटी डीटेल भी परफ़ेक्ट चाहिए होती है.

insideweddings

11. रिंग लाइट्स

इसे ब्यूटी व्लॉगर्स का सीक्रेट हथियार समझिए. वो इस तरह की लाइट्स को शूट करते समय अपने चेहरे पर रोशनी लाने के लिए इस्तेमाल करते हैं. ये एक मैग्नीफाइंग मिरर होती है, जिसके किनारे पर लाइट्स लगी होती हैं.

spectrum-brand

12. Bacne

पीठ पर होने वाले मुहांसों को Bacne कहा जाता है. ये समस्या मेल एडल्ट्स और टीन में काफ़ी आम है. (Beauty Slang Terms)

medicalnewstoday

13. Haul

ये टर्म आमतौर पर फै़शन इन्फ्लुएंसर्स के वीडियोज़ में यूज़ होते हुए आपने कई बार देखा होगा. जब कोई आपने हालिया ख़रीदे हुए आइटम्स को शो-केस करता है, तो उसे ‘Haul‘ कहा जाता है. कुछ ब्यूटी व्लॉगर्स इसे ऑडियंस के लिए शूट भी करते हैं, जबकि कुछ इसे फ़न के लिए दिखाते हैं. 

14. Garage Doors

जब लड़कियां अपना आई-शैडो आंखों के ऊपर आईब्रोज़ तक लगाती हैं, तो उसे ‘Garage Doors‘ कहते हैं. 

nykaa

अब देर किस बात की, आज से ही इन वर्ड्स को यूज़ करना शुरू कर दो.