ये तो आप सभी को पता होगा और आपने बुज़ुर्गों से सुना भी होगा कि सुंदरता का राज़ आपके खान-पान और दिनचर्या में होता है. लेकिन आज के टाइम में रोज़मर्रा की दौड़-भाग के कारण ना ही किसी की दिनचर्या एक सामान होती है और ना ही खाने पीने का कोई टाइम होता है, जब टाइम मिला सो गए, जब मन किया खा लिया. ऐसी आदतों का असर आपने शरीर के साथ-साथ स्किन पर भी पड़ता है. पर ऐसी कोई महिला नहीं होगी, जो सुन्दर न दिखना चाहे. शायद इसीलिए बिज़ी लाइफ़ में सुन्दर दिखने के लिए महिलायें प्राकृतिक नहीं, बल्कि अप्राकृतिक या इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स का इस्तेमाल करने लगी हैं. हालांकि, अभी हमारे देश में इस तरह के गैजेट्स का ज़्यादा चलन नहीं है. पर आज घूम आपको ऐसे ही कुछ गैजेट्स के नाम और उनकी फ़ोटोज़ दिखाएंगे.
ये फ़ोटोज़ “Beauty Warriors” के एक प्रोजेक्ट की हैं. इस प्रोजेक्ट में अजीबोगरीब ब्यूटी गैजेट्स की फ़ोटोज़ को फीचर किया गया है. ख़ास बात तो ये है कि ये सभी गैजेट्स ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट Ebay पर मौजूद हैं. ये सभी प्रोडक्ट्स मेड इन चाइना हैं. ये सभी गैजेट्स किसी भी सर्जरी के बिना तत्काल इलाज का वादा करते हैं. अगर आपको लगता है कि ये आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकते हैं, तो आपको बता दें कि ये प्लास्टिक सर्जरी और बोटुलिन इंजेक्शन से बहुत सस्ते हैं.
ये बहुत ही अजीब है लेकिन हम सभी मानते हैं कि एक सफ़ल होने के लिए, आपको सही होना और सही दिखना चाहिए- ये हमारे समाज के नियम हैं. लेकिन इन नियमों के आगे हम अक्सर हमारी आतंरिक सुंदरता को अनदेखा कर देते हैं.
इन फ़ोटोज़ को Evija Laivina नाम की एक स्टूडेंट ने शेयर किया है. Evija Laivina ने बताया, ‘ये प्रोजेक्ट मेरे कोर्स का हिस्सा था. मैं Scotland के Inverness में स्थित University of Highlands and Islands में Contemporary Art और Contextualised Practice BA (Hons) की पढ़ाई कर रही हूं. इसके साथ ही Evija ने बताया कि इस प्रोजेक्ट में मेरी दोस्तों, परिवार की महिलाओं और सोशल मीडिया के जरिये मेरे कांटेक्ट में आई वॉलेंटियर्स ने बतौर मॉडल काम किया.
तो आइये अब नज़र डालते हैं इन अजीबोगरीब गैजेट्स पर, इनको देखकर आप भी यही बोलेंगे कि क्या कोई इनका इस्तेमाल भी कर सकता है.